<p>ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की तूफानी शुरुआत के बाद विराट कोहली और केएल राहुल ने शानदार पारियां खेलकर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप के पहले मैच में जीत दिलाई. 200 रनों को डिफेंड करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सिर्फ दो रन पर भारत के तीन विकेट गिरा दिए थे. इसके बाद किंग कोहली ने 85 और केएल राहुल ने नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. जब भारत के सिर्फ दो रनों पर तीन विकेट गिर गए थे. तब ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम लो स्कोरिंग मुकाबले में मैच का पासा पलट देगी, लेकिन विराट कोहली और केएल राहुल ने हार नहीं मानी और डटकर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की आग उगलती गेंदों का सामना किया. दोनों ने चौथे विकेट के लिए रिकॉर्ड 165 रनों की साझेदारी की.</p>