Monday, December 11, 2023
HomeSportsIPL 2024: नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है...

IPL 2024: नीलामी से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है सभी 10 टीमें, देखें पूरी लिस्ट— News Online (www.googlecrack.com)

IPL Released Players List: आईपीएल ऑक्शन 2024 का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है. वहीं, इससे पहले सभी टीमें अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को देगी. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि तकरीबन सारी टीमें अपने कुछ बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. रिलीज होने के बाद ये खिलाड़ी दुबई में होने वाले ऑक्शन में उपलब्ध रहेंगे. यानि, आईपीएल टीमें इन रिलीज खिलाड़ियों को ऑक्शन में खरीद सकती है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे सभी टीमों के उन खिलाड़ियों पर जिन्हें टीमें रिलीज कर सकती हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स- महेन्द्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स सबसे कामयाब टीमों एक है. लेकिन यह टीम ऑक्शन से पहले बेन स्टोक्स के अलावा ड्वेन प्रीटोरियस और आकाश सिंह को रिलीज कर सकती है.

गुजरात टाइटंस- हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम किया. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले गुजरात टाइटंस ओडियन स्मिथ और दशुन शनाका को रिलीज करेगी.

मुंबई इंडियंस- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2023 सीजन अच्छा नहीं रहा. वहीं, यह टीम आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले क्रिस जॉर्डन, रीले मेरेडिथ और संदीप वारियर को रिलीज कर सकती है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सिदार्थ कौल और रीसे टॉप्ली को रिलीज कर सकती है. इसके अलावा बल्लेबाजी में दिनेश कार्तिक और फिन एलन को बॉय बोल सकती है.

सनराईजर्स हैदराबाद- आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले सनराईजर्स हैदराबाद औकील हौसेन के अलावा आदिल रशीद और समर्थ व्यास को रिलीज कर सकती है.

कोलकाता नाइट राईडर्स- शाहरूख खान की कोलकाता नाइट राईडर्स आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले लिटन और जेसन रॉय को रिलीज करने पर विचार कर सकती है.

पंजाब किंग्स- शिखर धवन की अगुवाई वाली पंजाब किंग्स आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले भानुका राजपक्षे, शाहरूख खान और सैम करन को रिलीज कर सकती है.

दिल्ली कैपिटल्स- मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कैपिटल्स अपने गेंदबाज चेतन सकारिया और लुंगी एंगिडी को रिलीज कर सकती है. इसके अलावा बल्लेबाजी में यश धूल को रिलीज किया जा सकता है.

लखनऊ सुपर जॉएंट्स- केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जॉएंट्स मनन वोहरा और दीपक हुड्डा को बॉय-बॉय बोल सकती है.

राजस्थान रॉयल्स- आईपीएल का संस्करण राजस्थान रॉयल्स ने जीता था, लेकिन उसके बाद से इस टीम को कामयाबी नहीं मिली है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल ऑक्शन 2024 से पहले राजस्थान रॉयल्स जो रूट को रिलीज कर देगी.

ये भी पढ़ें-

Rachin Ravindra: 23 साल के रचिन रवींद्र ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में तीन शतक बनाने वाले बने पहले कीवी बल्लेबाज

NZ vs PAK: न्यूज़ीलैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने केन विलियमसन, पाकिस्तान के खिलाफ खेली शानदार पारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments