Raju Srivastava Death: वापसी की उम्मीद देकर क्यों हमेशा के लिए चले गए राजू श्रीवास्तव? जानें कैसी थी उनकी मेडिकल कंडीशन
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को निधन हो गया है. वे 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट के बाद से एम्स में भर्ती थे. राजू श्रीवास्तव के साले ने बताया कि बुधवार सुबह उनका ब्लड प्रेशर कम हो गया था. इसके बाद उन्हें सीपीआर दिया गया. पहले उन्होंने रिस्पॉन्ड किया. लेकिन बाद में निधन हो गया. दो तीन दिन में उन्हें वेंटिलेटर से हटाया जाना था. उनकी दवाइयों की डोज भी काफी कम कर दी गई थी.
Comedian Raju Srivastava passed away in Delhi on Wednesday morning. He was 58. Raju Srivastava was admitted to AIIMS, Delhi on August 10, after he suffered a heart attack. Raju Srivastava was on ventilator support for 15 days, after which he regained consciousness.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें