Monday, May 29, 2023
HomeSportsT20 World Cup: उमेश और शमी को टीम में देखकर पूर्व भारतीय...

T20 World Cup: उमेश और शमी को टीम में देखकर पूर्व भारतीय दिग्गज ने उठाए सवाल— News Online (www.googlecrack.com)

Aakash Chopra on Shami and Umesh: ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने से टी20 वर्ल्ड कप की शुरूआत होने वाली है. इस वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का एलान कर दिया गया है. टीम इंडिया ने अपने इस वर्ल्ड कप लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बतौर रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया है. वहीं भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिय के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में भारत ने उमेश यादव को मोहम्मद शमी के कोविड पॉजिटिव होने के बाद टीम में शामिल किया है. जिसके बाद अब भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े किए हैं.

शमी और उमेश को लेकर उठाए सवाल
भारत के टी20 वर्ल्ड कप 2022 के प्लान में मोहम्मद शमी और उमेश यादव को देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर उमेश यादव ने सवाल खड़े किए हैं. आकाश चोपड़ा ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि पिछले विश्व कप के बाद से, भारत ने बहुत सारे T20i खेल खेले हैं, लेकिन मोहम्मद शमी और उमेश यादव उनमें से किसी एक में शामिल नहीं थे. वहीं अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सिर्फ चार सप्ताह बाकि हैं और दोनों ही योजना का हिस्सा बन गए हैं. लगता है कि प्लान्स में कुछ गड़बड़ी हुई है.

उमेश यादव को टीम इंडिया में मिली जगह
कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुए मोहम्मद शमी की जगह उमेश यादव को टीम में शामिल कर लिया गया है. वह रविवार सुबह 7 बजे चंडीगढ़ भी पहुंच गए हैं. वह एयरपोर्ट से सीधे टीम होटल पहुंचे. टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी पहले ही यहां पहुंच चुके हैं.

जितनी तेजी से शमी की जगह उमेश को टीम में चुना गया और वह चंडीगढ़ पहुंचे हैं, उसे देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि उमेश का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में खेलना लगभग तय है. अगर ऐसा होता है तो उमेश पूरे 43 महीने बाद T20I में नजर आएंगे. इससे पहले वह आखिरी बार फरवरी 2019 में T20I खेले थे. यह मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला गया था.

यह भी पढ़ें: 

ENG vs PAK: टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम पहुंची पाकिस्तान, खेलेगी 7 टी20 मुकाबले

T20 World Cup: ‘शोएब मलिक से संन्यास लेने को कहा था, क्योंकि मुझे लगा कि PCB उन्हें सम्मान नहीं देगा’, पूर्व दिग्गज का बयान

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments