UP Politics, Akhilesh Vs Yogi: SP का मार्च रोकने पर बवाल, यूपी पुलिस बोली- रूट तय था पर नहीं माने अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश की सियासत में आज शिष्टाचर पर संग्राम मचा हुआ है. समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र से पहले आज एक मार्च निकाला, ये मार्च महंगाई, बेरोजगारी, ओर बढ़ते अपराध के खिलाफ था, यूं कहिए कि ये मार्च योगी सरकार के खिलाफ था, अखिलेश विधानसभा तक ये मार्च करना चाहते थे मगर रास्ते में यूपी की पुलिस ने अखिलेश को रोक लिया, अखिलेश का मार्च रुका तो उन्होंने योगी सरकार पर हमला बोला, और अखिलेश ने हमला बोला तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश को शिष्टाचार का पाठ पढ़ाया. देखें ये वीडियो.
Uttar Pradesh is witnessing upheaval of politics. Samajwadi Party chief and former Chief Minister Akhilesh Yadav took out a mega protest march on Monday ahead of the monsoon session of the Uttar Pradesh Legislative Assembly. Akhilesh Yadav hit out at the BJP on Monday after the state police stopped his party’s march to the state assembly in Uttar Pradesh’s Lucknow. Watch this video.
आजतक के नए ऐप से अपने फोन पर पाएं रियल टाइम अलर्ट और सभी खबरें डाउनलोड करें