Tuesday, December 12, 2023
HomeSportsVideo: आउट होने के बाद विराट को आया गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में...

Video: आउट होने के बाद विराट को आया गुस्सा, ड्रेसिंग रूम में ऐसे निकाला फ्रस्टेशन— News Online (www.googlecrack.com)

Virat Kohli Video: चेपॉक में बीती रात खेले गए भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप मुकाबले के दौरान जब विराट कोहली आउट हो गए तो वह अपना गुस्सा रोक नहीं पाए. वह ड्रेसिंग रूम में बैठे-बैठे अपना सिर पिटते हुए दिखाई दिए. विराट के गुस्से का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि विराट कोहली ने इस मुकाबले में 116 गेंद पर 85 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. जब टीम इंडिया को जीत के लिए 33 रन की दरकार थी, तब वह अपना विकेट गंवा बैठे. वह जोश हेजलवुड की गेंद पर लाबुशेन को कैच दे बैठे. अगर वह यह गलती नहीं करते तो आसानी से अपनी 48वीं वनडे सेंचूरी पूरी कर सकते थे. अपनी इसी गलती को लेकर विराट फ्रस्टेट दिखाई दिए. ड्रेसिंग रूम में पहुंचते ही जब उन्होंने अपने शॉट का रिप्ले देखा तो वह बेहद निराश दिखाई दिए.

52 गेंद बाकी रहते ही जीत गया भारत
वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की है. अपने पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से पटखनी थी. भारत ने 52 गेंद बाकी रहते ही मैच खत्म कर दिया.

यहां टीम इंडिया के गेंदबाजों ने पहले तो ऑस्ट्रेलिया को महज 199 रन पर समेट दिया और फिर विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97) की पारियों की बदौलत आसान जीत हासिल कर ली. हालांकि एक समय टीम इंडिया महज दो रन पर तीन विकेट गिरने के बाद मुश्किल परिस्थितियों में थी. कोहली और केएल के बीच 165 रन की साझेदारी ने टीम इंडिया की नैया पार लगाई.

यह भी पढ़ें…

IND vs AUS: ‘मैं नहाकर आधा घंटा आराम करने वाला था लेकिन…’, केएल राहुल ने सुनाया मजेदार किस्सा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments