Ankita Murder Case: उत्तराखंड में रिसेप्स्निस्ट हत्याकांड में बड़ी खबर आई है. राज्य आपदा मोचन बल यानी SDRF को चीला नहर के पास एक शव मिला है. आरोपियों ने पीड़िता की हत्या कर चीला नहर में ही उसका शव फेंक दिया था. एबीपी न्यूज के संवाददाता ने बताया कि SDRF को चिला नहर के पास शव मिला है. SDRF ने बताया कि परिजनों को शव के शिनाख्त के लिए बुलाया गया है. आशंका जताई जा रही है कि जहां यह शव मिला है, वहां बीते दिनों एक और लडकी हत्या हुई थी, ऐसे में SDRF का मानना है कि शव दूसरे का भी हो सकता है.