Monday, May 29, 2023
HomeStatesअंकिता हत्याकांड को लेकर जुबानी जंग तेज, कांग्रेस ने उठाए जांच पर...

अंकिता हत्याकांड को लेकर जुबानी जंग तेज, कांग्रेस ने उठाए जांच पर सवाल तो BJP ने किया पलटवार— News Online (www.googlecrack.com)

Ankita Murder Case: उत्तराखंड में अंकिता हत्याकांड को लेकर लोगों का आक्रोश अभी थमा नहीं है इस बीच इस मामले पर सियासत भी तेज होती जा रही है. कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के बीच इस मुद्दे को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर छिड़ गया है. जहां एक तरफ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा (Karan Mahara) ने सीधा सवाल किया कि रिजॉर्ट (Resort) बिना रजिस्ट्रेशन के कैसे चल रहा था. उन्होंने कहा कि हमारा आरोप है कई रसूखदार लोग लगातार रिजॉर्ट में आ रहे थे, जिसके लिए सबूतों को मिटाया गया है. पुलिस ने रिमांड लेने के लिए कोई एप्लीकेशन नहीं लगाई, ऐसा क्यों? वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस बिना सबूतों के आरोप लगा रही है. 

अंकिता हत्याकांड को लेकर कांग्रेस ने उठाए सवाल

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर प्रदेश सरकार को घेरते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि ये रिजॉर्ट बिना रजिस्ट्रेशन के कैसे चल रहा था. यहां कई रसूखदार लोग आते थे जिनके लिए सबूतों को मिटाया गया. बीजेपी की किसी महिला नेता ने अभी तक कोई आवाज क्यों नहीं उठाई. माहरा ने कहा कि रिजॉर्ट में कौन वीआईपी आ रहा था जिसके लिए अंकिता पर दवाब बनाया जा रहा था, जब तक सरकार उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक नहीं करेगी, कांग्रेस पूरी कार्रवाई को सही नहीं मानेगी. 24 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उस वीआईपी का नाम सार्वजनिक करना पड़ेगा. माहरा ने सवाल किया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी क्यों अपराधियों से हाथ मिलाते दिखाई दिए. 

Watch: पैसों के लालच में युवक ने ली भू-समाधि, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निकाला बाहर, वीडियो आया सामने

बीजेपी ने किया कांग्रेस पर पलटवार
वहीं कांग्रेस के सवालों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है. बीजेपी के प्रवक्ता विपिन कैंथोला ने कहा है कि विपक्ष बिना सबूत के आरोप लगाते रहता है, उन्होंने कहा कि इसका ज्वलंत उदाहरण हरीश द्वारा जारी सोशल मीडिया पर डाली गई नौकरी भर्ती की फर्जी लिस्ट है. उन्होंने कहा कि पहले लिस्ट को सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया फिर बाद में उसको डिलीट कर दिया गया. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. दोषी जेल के अंदर हैं. जांच में जो भी चीजें आएंगी उससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें- 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments