Tuesday, December 12, 2023
HomeStatesअहमदाबाद में पटाखे जलाने को लेकर बाप-बेटे की हत्या, घायल भतीजे का...

अहमदाबाद में पटाखे जलाने को लेकर बाप-बेटे की हत्या, घायल भतीजे का इलाज जारी— News Online (www.googlecrack.com)

Diwali 2023: देशभर में रविवार (12 नवंबर) को बहुत ही उत्साह के साथ दिवाली का खास पर्व मनाया गया. दिवाली की रात सभी लोग पटाखे फोड़कर खुशियां मना रहे थे. ऐसे में गुजरात के अहमदाबाद में दिवाली उत्सव के दौरान पटाखे फोड़ने को लेकर विवाद हो गया. इस विवाद में लोगों के एक समूह के हमले में एक व्यक्ति और उसके 18 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा घायल हो गया. यह घटना दिवाली की रात करीब 10 बजे हुई. गुजरात पुलिस ने बताया कि रविवार को शहर के रमोल इलाके में एक आवासीय सोसायटी में पटाखे फोड़ रहे थे. सभी लोग दिवाली का उत्साह मना रहे थे, आतिशबाजी कर रहे थे. इसी दौरान 4 लोग उनसे झगड़ने लगे. 

आरोपी ने ऑटोरिक्शा चालक और उसके बेटे को चाकू मारकर हत्या कर दिया. ऑटोरिक्शा चालक का नाम  विजय शंकर बंशीलाल था और उसकी उम्र 44 थी. तो वहीं उसके बेटे का नाम धीरेंद्र सिंह था. रामोल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि बंशीलाल का 17 वर्षीय भतीजा उस घायल हो गया. जब उसने हमले के दौरान बीच बचाव करने की कोशिश की. इस घटना के बाद बंशीलाल की पत्नी ने पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा है कि आरोपी ने झगड़ा किया था. उन्होंने कहा कि उसका जीजा भी कुछ दिन पहले एक ऑटोरिक्शा लिया था और उसको चलाता था. 

आरोपियों ने किया चाकू से वार, एक गिरफ्तार

अधिकारी ने बताया कि जब बंशीलाल, उनकी पत्नी, बेटा और भतीजा कल रात लोगों की चीख-पुकार सुनकर अपने घर से बाहर निकले, तो आरोपियों ने कुछ दिन पहले अपने रिश्तेदार के साथ हुए झगड़े को याद करते हुए उन्हें गाली देना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि झगड़ा तब घातक हो गया जब आरोपियों में से एक दीपक मराठी ने सिंह के पेट में चाकू मार दिया. इसके बाद बंशीलाल अपने बेटे को बचाने के लिए दौड़ा, तो अन्य लोगों ने उस पर चार बार चाकू से हमला कर दिया. जिसके बाद पीड़ितों को एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने पिता और उसके बेटे को मृत घोषित कर दिया. इस हमला में घायल हुए उनके रिश्तेदार का इलाज चल रहा. पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य तीन आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी है. 

ये भी पढ़ें: Gujarat News: खुद को गुजरात CMO का अधिकारी बताने वाला ‘ठग’ अदालत परिसर से फरार, इन मामलों में है आरोपी

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments