Saturday, December 9, 2023
HomeStatesउत्तरकाशी में सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी,...

उत्तरकाशी में सुरंग से मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, वॉकी-टॉकी से हुई बात— News Online (www.googlecrack.com)

Uttarakhand News: दिवाली (Diwali) के दिन रविवार को उत्तरकाशी (Uttarkashi) यमुनोत्री (Yamunotri) राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन के चलते सुरंग का एक हिस्सा धंस गया, जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. फिलहाल  उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्क्यारा टनल में राहत और बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. तीय रक्षक दल (पीआरडी) के जवान रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि बहुत तेजी से काम चल रहा है. हर कोई बहुत मेहनत कर रहा है. 

उन्होंने कहा कि हमें कल (रविवार) दुख हुआ क्योंकि हम फंसे हुए लोगों से संपर्क नहीं कर पाए, लेकिन फिर हम उनसे संवाद करने में सक्षम हुए.”वहीं लोडर ऑपरेटर मृत्युंजय कुमार मलबा हटाने का काम चल रहा है. लोडर और एक्सकेवेटर से गंदगी का काम किया जा रहा है. सुरंग का लगभग 30-35 मीटर हिस्सा टूट गया है. हमें करीब 40-45 लोगों के फंसे होने की जानकारी है. सभी लोग सुरक्षित हैं.

24 घंटे अधिकारियों की ड्यूटी

राहत और बचाव अभियान में समन्वय के लिए 24 घंटे अधिकारियों  की ड्यूटी लगाई गई है. रविवार  रात की शिफ्ट में इस काम का समन्वय देख रहे जल संस्थान के प्रभारी अधिशासी अभियंता दिवाकर डंगवाल ने तड़के टनल से बाहर आने पर बताया की मलवा हटाने का कार्य तेजी से जारी है. रात में फंसे मजदूरों तक संपर्क स्थापित करने और उन तक भोजन और ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की कवायद अनेक बार की गई है.

भूस्खलन का मलबा हटाया जा रहा

टनल में फंसे मजदूरों ने भी हिम्मत दिखाई है. सुरंग निर्माण करने वाली नवयुग कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश पंवार ने बताया कि सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों ने मोटर चलाकर पाइप से पानी छोड़ा है, जिससे सभी श्रमिकों के सुरक्षित होने की उम्मीद है. भूस्खलन का मलबा भी हटाया जा रहा है. जल संस्थान की वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन भी पहुंच चुकी है.

पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई

बता दें सिल्कियारा में निर्माणाधीन टनल के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान तेजी से जारी है. फंसे हुए मजदूरों तक पानी के लिए बिछाए गए पाइप के जरिए ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. वहीं, रेस्क्यू से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर 7455991223 जारी किया गया है. सुरंग से मलबा हटाने और फंसे मजदूरों को निकालने के लिए एस्केप पैसेज बनाने का काम युद्धस्तर पर जारी है. 

Kanpur Dehat Bomb Blast: दीपावली की खुशियां मातम में बदलीं, तेज धमाकों के साथ फटे बम, हादसे में एक की मौत, 6 घायल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments