Saturday, December 9, 2023
HomeStatesएमपी चुनाव में 22 लाख नए मतदाताओं से कमलनाथ को बड़ी उम्मीद,...

एमपी चुनाव में 22 लाख नए मतदाताओं से कमलनाथ को बड़ी उम्मीद, BJP बोली- ‘इरादों पर फिरेगा पानी’— News Online (www.googlecrack.com)

Kamal Nath on MP Election 2023: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने 22 लाख में मतदाताओं पर विश्वास जताते हुए कहा है कि जो नए मतदाता हैं और पहली बार वोट कर रहे हैं, वे जरूर मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करने के लिए कांग्रेस को मतदान करेंगे. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उम्मीद पर पानी फिर जाएगा. आज का युवा बीजेपी और कांग्रेस में फर्क अच्छी तरह जानता है.

विदित है कि मध्य प्रदेश में 20 लाख से ज्यादा नए मतदाता इस बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही नए मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए पूरी कोशिश कर रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है कि 22 लाख मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे, उन्हें मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करना है. इसलिए वे कांग्रेस को वोट डालेंगे. 

‘बीजेपी को युवा बेरोजगारों की सुध नहीं’
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 18 साल तक सरकार ने युवा बेरोजगार की सुध तक नहीं ली है. इस बार मध्य प्रदेश में युवाओं की बदौलत सत्ता परिवर्तन होगी. कमलनाथ ने कहा कि 18 से 19 साल के 22 लाख मतदाता ‘फर्स्ट टाइम वोटर्स’ के रूप में कांग्रेस की ओर आकर्षित हो रहे हैं. ऐसे युवा मतदाता सांप्रदायिक सौहार्द, उत्साह से भरे, आनंदित और आशावादी होते हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री की गलतफहमी हो जाएगी दूर- बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ गलतफहमी में हैं. उन्हें युवा मतदाताओं के साथ-साथ महिला, बुजुर्ग मतदाताओं का भी साथ मिलने वाला नहीं है. युवाओं ने बीजेपी की प्रगतिशील सरकार का कार्यकाल देखा है. ऐसी स्थिति में युवा कहीं भी भड़काने वाला नहीं है. भारतीय जनता पार्टी से अच्छा विकल्प मध्य प्रदेश में कोई नहीं हो सकता है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उम्मीद पर पानी फिर जाएगा.

यह भी पढ़ें: MP Election 2023: 10 महीने में पीएम मोदी का 10वां तो प्रियंका गांधी का तीसरा मध्य प्रदेश दौरा, जानें पूरा शेड्यूल

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments