Friday, December 8, 2023
HomeStatesओम प्रकाश राजभर ने देवरिया हत्याकांड के दोनों पक्षों से की मुलाकात,...

ओम प्रकाश राजभर ने देवरिया हत्याकांड के दोनों पक्षों से की मुलाकात, फोटो शेयर कर लिखी बड़ी बात— News Online (www.googlecrack.com)

OP Rajbhar In Deoria: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर रविवार (9 अक्टूबर) को देवरिया पहुंचे. यहां उन्होंने दोनों पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. इस मुलाकात के बारे में उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी. ओपी राजभर ने लिखा कि जनपद देवरिया में घटित जघन्य घटना पर आज ग्रामसभा फतेहपुर लेड़हा पहुंचकर दोनों पक्ष सत्यप्रकाश दुबे और अभयपुर टोला पूर्व प्रधान प्रेमचंद यादव के परिजनों से मिलकर गहरी शोक संवेदना प्रकट की व ढांढस बंधाया. 

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर क्षेत्र में बीती दो अक्टूबर को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष में एक ही परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की हत्या की गई थी. इस मामले में पहले प्रेमचंद यादव की हत्या की गई थी और फिर इस हत्या का बदला लेने के लिए प्रेमचंद पक्ष के लोगों ने दुबे के परिवार पर हमला कर दिया था. जिसमें सत्यप्रकाश दुबे, उनकी पत्नी किरण (52), बेटी सलोनी (18) और नंदिनी (10) और बेटे गांधी (15) की हत्या कर दी गई थी. 

देवरिया हत्याकांड में 21 लोग गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में रविवार को नामजद अभियुक्त नवनाथ मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति मृतक (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) प्रेमचंद यादव के साथ रहता था और उनका ड्राइवर था. इसी के साथ मामले में अब तक 21 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. 

छह लोगों की हत्या और एक बच्चा हुआ था घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि दो अक्टूबर को फतेहपुर गांव के लेहड़ा टोले में एक वारदात हुई. झड़प में एक पक्ष के एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और बाकी छह लोग पुलिस को बेसुध हालत में मिले थे. हमने उन्हें देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इनमें से पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया. सत्य प्रकाश दुबे का बेटा अनमोल जख्मी हो गया था. उसका मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें- 

Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट, मुख्य आरोपी राइफल के साथ गिरफ्तार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments