Monday, December 11, 2023
HomeStatesछठ पूजा के कारण नोएडा के इन रास्तों पर जाने से आज...

छठ पूजा के कारण नोएडा के इन रास्तों पर जाने से आज बचें, जानें- कहां-कहां है ट्रैफिक डायवर्जन— News Online (www.googlecrack.com)

Noida Traffic News: छठ पूजा के मद्देनजर नोएडा में महामाया फ्लाईओवर से सरिता विहार होकर दिल्ली की ओर जाने वाले कालिंदी कुंज मार्ग और हरनंदी पुल कुलेसरा पर रविवार अपराह्न तीन बजे से यातायात मार्ग परिवर्तन किया जाएगा. यह जानकारी पुलिस के एक अधिकारी ने दी.

पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव ने बताया कि ग्रेटर नोएडा से आने वाले भारी वाहनों का चरखा गोल चक्कर से मार्ग परिवर्तन कर दिया जाएगा, ये वाहन डीएनडी और चिल्ला होकर दिल्ली की ओर जा सकेंगे.

उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों के लिए भी ऐसी व्यवस्था लागू की जाएगी.

उन्होंने कहा कि वहीं महामाया फ्लाईओवर की तरफ से आने वाले भारी वाहनों को गौशाला गोल चक्कर से चरखा गोल चक्कर की ओर मोड़ा जा सकता है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा हरनंदी कुलेसरा पर सूरजपुर की ओर से फेज-दो की ओर जाने वाले भारी वाहनों को कच्ची सड़क तिराहा से किसान चौक की और मोड़ा जाएगा.

गुरुग्राम : छठ पूजा के लिए 54 स्थान निर्धारित, सुरक्षा इंतजाम सख्त
वहीं गुरुग्राम जिला प्रशासन ने छठ पूजा के लिए 54 स्थान निर्धारित किए हैं और लोगों की सुरक्षा के लिए सोमवार तक इन स्थानों पर 600 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, छठ पूजा 54 स्थानों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें नौ स्थान पूर्वी पुलिस जोन, 26 स्थान पश्चिमी जोन, आठ स्थान दक्षिणी जोन और 11 स्थान मानेसर जोन के अंतर्गत आते हैं.

अधिकारियों ने बताया कि पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों को पूजा स्थलों पर तैनात किया गया है. गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बताया कि छठ पूजा के दौरान किसी भी तरीके से कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकेन ने बताया कि सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया, ”यातायात पुलिस वाहनों की सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करेगी. कामकाजी घंटों के दौरान वाहनों की आवाजाही बाधित न हो इसके लिए योजनाएं बनाई गई हैं.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments