पटना: बिहार में शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) इन दिनों अपने फरमानों को लेकर सुर्खियों में रहता है. कुछ दिन पहले दशहरा में छुट्टी रद्द करने पर जमकर राजनीति हुई थी. इसके बाद सरकार को पीछे हटना पड़ा था. वहीं, एक बार फिर शिक्षा विभाग ने छठ पर्व को लेकर दी गई छुट्टी को रद्द कर दिया है. वहीं, बच्चों को राहत दी गई है. शिक्षा विभाग के अपर सचिव केके पाठक (KK Pathak) के निर्देश पर यह फैसला लिया गया है. इसको लेकर सूचना शिक्षा पदाधिकारी अपने जिला में आदेश दे रहे हैं. इस आदेश के बाद एक बार फिर शिक्षा विभाग चर्चा में आ गया है.