Friday, December 8, 2023
HomeStates'जाको राखे साइयां, मार सके न कोय', 50 फीट गहरे कुएं से...

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’, 50 फीट गहरे कुएं से जीवित बचे शख्स, अस्पताल में भर्ती— News Online (www.googlecrack.com)

Varanasi News: ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ वाली कहावत वाराणसी के चोलापुर में आज मंगलवार को चरितार्थ हुई है. एक शख्स 50 फीट गहरे कुएं में गिर गया. मामला और भी गंभीर हो गया जब उसको निकालने के प्रयास में दूसरा शख्स भी कुएं में फंस गया. घटना से कटारी ग्राम में हड़कंप मच गया. कुएं के आसपास स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. घटना की सूचना जिला प्रशासन को दिया गया. मौके पर पहुंची जिला प्रशासन की टीम ने चौकाघाट स्थित एनडीआरएफ कार्यालय को सूचित किया.

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’

थोड़ी देर बाद उपमहानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम को रवाना किया गया. एनडीआरएफ की टीम ने समय गंवाए बिना रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. टीम के सदस्य 50 फीट गहरे कुएं में रोप रेस्क्यू तकनीक की मदद से उतरे. थोड़ी देर में रेस्क्यू ऑपरेशन सफल हो गया. एनडीआरएफ की टीम ने 50 फीट गहरे कुएं से एक शख्स को सुरक्षित निकाला और दूसरा शख्स बेहोशी की हालत में बाहर निकाला गया. कुएं से बाहर निकालने के बाद दोनों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

50 फीट गहरे कुएं से जिंदा बचे शख्स

बाहर निकाले गए दोनों शख्स की पहचान हो गई है. जीवित निकाले गए शख्स की पहचान 40 वर्षीय सुनील राम के तौर पर की गई है. वहीं, बेहोश दूसरे शख्स का नाम रामचंद्र विश्वकर्मा बताया जा रहा है. उसकी उम्र 65 वर्ष के करीब है. दोनों चोलापुर के कटारी गांव में रहते हैं. ग्रामीण 50 फीट गहरे कुएं से जीवित निकलने को चमत्कार से कम नहीं मान रहे हैं. उनके मुंह से ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ वाली कहावत सुनी जा रही है. 

Firozabad Murder: शराब पिलाने के बाद गमछे से गला घोंटा, 200 रुपए की उधारी के लिए कर दी हत्या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments