Tuesday, September 19, 2023
HomeStatesजालौन में गैस सिलेंडर विस्फोट से दर्दनाक हादसा, दो बच्‍चों समेत तीन...

जालौन में गैस सिलेंडर विस्फोट से दर्दनाक हादसा, दो बच्‍चों समेत तीन लोगों की मौत— News Online (www.googlecrack.com)

Gas Cylinder Explosion: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई क्षेत्र में गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से दो बच्‍चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में चार अन्‍य लोग घायल हो गये. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. अपर पुलिस अधीक्षक असीम चौधरी ने बताया कि उरई कोतवाली क्षेत्र के कांशी राम कॉलोनी निवासी अशोक के घर शुक्रवार की देर रात्रि सीएनजी सिलेंडर के माध्यम से कबाड़ के सामान से गैस कटर द्वारा पीतल निकालने का प्रयास कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि गैस कटर चलाते समय गैस सिलेंडर से गैस का रिसाव हो रहा था और वही पास में ही अशोक की पत्नी शकुंतला गैस के चूल्हे पर खाना बना रही थी, जिससे रिसाव वाली गैस वहां आसपास चल गई और गैस के चूल्हे से आग पकड़ ली. आग पकड़ने के कारण खाना बनाने वाले सिलेंडर में विस्फोट हुआ जिसके कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और पास में ही परिवार के बच्चों सहित सात लोग घायल हो गए थे जिनको मेडिकल कॉलेज उरई में भर्ती करवाया गया था. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान शनिवार को दोपहर पायल (चार वर्ष), आरोही (दो वर्ष) और शकुंतला (49) की मृत्यु हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये, चारों उपचाराधीन हैं .

वहीं इससे पहले उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के घुंघचाई थाना इलाके में शनिवार पूरनपुर-बंडा राजमार्ग पर सिकरहना मोड़ के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र की मौत हो गयी.  घुंघचाई थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मदन मोहन चतुर्वेदी ने पत्रकारों को बताया कि आज गुलरिया भूपसिंह गांव के रहने वाले झम्मन लाल और उनका बेटा योगेश बाइक से बाजार में खाद लेने जा रहे थे. उन्होंने बताया कि इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने शनिवार को उसे टक्कर मार दी. चतुर्वेदी ने बताया कि इस सड़क हादसे में झम्मन (58) ने मौके पर ही दम तोड़ दिया योगेश (22) की उपचार के लिए ले जाते समय मौत हो गयी.

UP News: दिल्ली के बाद मथुरा में भी बढ़ने लगा यमुना का जलस्तर, खतरे के निशान के करीब पहुंचा पानी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments