Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot), विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल (Urban Development Minister Shanti Dhariwal) और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (Rajasthan Cricket Association) के अध्यक्ष वैभव गहलोत 18 सितम्बर, रविवार यानी आज जोधपुर (Jodhpur) के एक दिवसीय दौरे पर रहंगे. वे इस दौरान जोधपुर में चल रहे विकास कार्यो की जानकारी लेंगे और जोधपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सीएम गहलोत के दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
आज 10: 30 पर पहुंचेंगे सीएम
सीएम अशोक गहलोत रविवार को विशेष विमान से सुबह 10.30 बजे जोधपुर एयरपोर्ट (Jodhpur Airport) पहुंचेंगे. एयरपोर्ट से सीधे 11 बजे डाली बाई चौराहा स्थित अमृतम् पैलेस में जैन इन्टरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित नेशनल यूथ कॉन्क्लेव के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे. सीएम गहलोत 12 बजे सोजती गेट स्थित पुराना नगर निगम आफिस में प्रदेश में नवीन 642 इन्दिरा रसोइयों के शुभारंभ समारोह में शामिल होंगे. बता दें कि इंद्र रसोई के जरिए गरीबों को 8 रुपये में भरपेट शुद्ध भोजन दिया जाएगा.
“इन्दिरा रसोई योजना”
512 नवीन इंदिरा रसोइयों का शुभारंभ
18 सितम्बर (रविवार), दोपहर 12 बजे
स्थानः पुराना नगर निगम कार्यालय सोजती गेट, जोधपुर
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण निम्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर किया जाएगा:https://t.co/3O0APvFhIA https://t.co/DB8dnnDmi2 pic.twitter.com/vCByYqdJvA
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) September 18, 2022
स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण
सीएम गहलोत बरकतुल्ला खां स्टेडियम के नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण करेंगे. इस आयोजन की भव्य तैयारियां की गईं हैं. समारोह की अध्यक्षता राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी करेंगे. इस अवसर पर नगरीय विकास मंत्री शान्ति धारीवाल, राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और शहर विधायक मनीषा पंवार विशिष्ट अतिथि होंगे.