Sunday, May 28, 2023
HomeStatesतेजस्वी की मुश्किलें बढ़ीं, IRCTC मामले में जाना पड़ सकता है जेल,...

तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ीं, IRCTC मामले में जाना पड़ सकता है जेल, डिप्टी सीएम को नोटिस जारी— News Online (www.googlecrack.com)

पटना: बिहार के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. दिल्‍ली स्‍थ‍ित विशेष कोर्ट ने केंद्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (Central Bureau of Investigation) की याचिका पर तेजस्‍वी यादव को नोटिस जारी किया है. अगर सीबीआई की याचिका मंजूर हो जाती है, तो तेजस्‍वी यादव को आईआरसीटीसी घोटाले (IRCTC Scam) के मामले में जेल भी जाना पड़ सकता है.

इस मामले में न्यूज एजेंसी एएनआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है. बताया कि आईआरसीटीसी घोटाला मामले में सीबीआई ने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ दिल्ली कोर्ट का रुख किया है. सीबीआई ने इस मामले में उन्हें दी गई जमानत को रद्द करने की मांग की है. दिल्‍ली स्‍थ‍ित सीबीआई कोर्ट की विशेष जज गीतांजलि गोयल ने सीबीआई की याचिका पर तेजस्वी यादव को नोटिस जारी कर मामले में जवाब मांगा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments