Jharkhand News: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने मंगलवार को मीडिया आउटलेट न्यूज़ क्लिक के पत्रकारों और कर्मचारियों के घरों पर इन आरोपों के सिलसिले में छापेमारी की कि संगठन को चीन से फंडिंग मिलती है. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. छापेमारी के दौरान स्पेशल सेल ने कई इलेक्ट्रॉनिक सबूत, लैपटॉप, मोबाइल फोन भी जब्त किए और हार्ड डिस्क के डेटा डंप भी लिए. अब इस पर झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने प्रतिक्रिया दी है.
निशिकांत दुबे सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, “न्यूज़ क्लिक, चीन के दलालों के यहां दिल्ली पुलिस का छापा, मैंने लोकसभा में मुद्दा उठाया था, दलालों की खैर नहीं.” गौरतलब है कि अगस्त महीने में बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि देश में चीन के पैसे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाया गया. उन्होंने कहा था कि ‘News Click’ में चीन से पैसा आया. News Click देश विरोधी है.
सूत्रों ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने जिन पत्रकारों पर छापा मारा उनमें न्यूज़क्लिक के अभिसार शर्मा भी शामिल हैं. शर्मा ने मंगलवार को एक्स पर लिखा, “दिल्ली पुलिस मेरे घर पर पहुंची. मेरा लैपटॉप और फोन छीन लिया.” वेब पोर्टल की एक अन्य पत्रकार भाषा सिंह ने ट्वीट किया, “आखिरकार इस फोन से आखिरी ट्वीट हुआ. दिल्ली पुलिस ने मेरा फोन जब्त कर लिया.” सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया है.