Saturday, December 2, 2023
HomeStatesदुर्ग से यूपी ATS ने संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, तीन महीने...

दुर्ग से यूपी ATS ने संदिग्ध आतंकी को किया गिरफ्तार, तीन महीने से रिहायशी कॉलोनी में छुपा था— News Online (www.googlecrack.com)

Chhattisgarh News: भिलाई (Bhilai)  से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh0 के एंटी टेरर स्क्वाड (ATS) की टीम ने  संदिग्ध आतंकी को हिरासत किया है. आतंकी को भिलाईi) के स्मृति नगर एसबीआई कॉलोनी से हिरासत में लिया गया है. बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी का नाम वजीहउद्दीन है, जो कि पिछले तीन महीने से भिलाई के स्मृति नगर के एसबीआई कॉलोनी में छुप कर रह रहा था. जिसकी जानकारी यूपी एटीएस को मिली थी. 

मिली जानकारी के मुताबिक  यूपी एटीएस की टीम के 6 से ज्यादा अधिकारी पिछले दो दिनों से दुर्ग में युवक का पता लगा रही थी. इसी दौरान उन्हें मोबाइल लोकेशन से सूचना मिली कि संदिग्ध आतंकी स्मृति नगर के एसबीआई में एक किराए के मकान में रह रहा है. जहां पहले तो उसकी रेकी की गई और उसके बाद बुधवार दोपहर 3:00 बजे के करीब यूपी की एटीएस टीम ने संदिग्ध आतंकी को धर दबोचा. एटीएस टीम वजीहउद्दीन को अपने साथ ले गई है. 

स्थानीय पुलिस से मांगा गया था सहयोग
दुर्ग शहर के एएसपी अभिषेक झा ने बताया कि आतंकी की गिरफ्तारी के बाद मीडिया को जानकारी दी., अभिषेक ने बताया, ”यूपी एटीएस की टीम कल (मंगलवार) सुबह आई थी. गिरफ्तारी के लिए उन्होंने हमसे सहयोग की मांग की थी. उन्होंने एक आरोपी को पकड़ा है. वे उसे ट्रांजिट रिमांड पर ले गए हैं. यह अनलॉफुल एक्टिविटीज प्रीवेन्शन एक्ट (यूएपीए) का मामला है.”

ये भी पढ़ें-  Chhattisgarh Election 2023: ‘पहले चरण में 18-19 सीटें जीत रही कांग्रेस’, बिलासपुर में सीएम बघेल ने किया दावा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments