नवादा: बिहार में तेज बारिश के दौरान वज्रपात से होने वाली मौत की घटनाएं सामने आने लगी हैं. शुक्रवार (30 जून) की दोपहर वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के आजमपुर गांव में बिजली गिरने से तीन युवकों की मौत हो गई. वहीं चार युवक जख्मी हुए हैं. तीन को इलाज के लिए विम्स (VIMS) पावापुरी रेफर किया गया तो वहीं एक युवक का इलाज वारिसलीगंज पीएचसी में चल रहा है.
बताया जाता है कि खेत में काम करने के दौरान यह घटना हुई है. मृतकों की पहचान आनंदी सिंह के 22 वर्षीय पुत्र मोनू कुमार, देवनारायण सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार और अनिल झा के 19 वर्षीय पुत्र सोसा कुमार उर्फ श्याम बिहारी के रूप में की गई है. सभी लोग खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान मेघ गर्जन के साथ बारिश होने लगी और वज्रपात की चपेट में सभी आ गए. घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
तीनों युवकों की मौके पर ही हो गई मौत
घायलों में सोनी कुमार (18 वर्ष), पवन कुमार (21 वर्ष), शिवम कुमार (19 वर्ष) और गौतम कुमार शामिल हैं. घटना की जानकारी मिलते ही सदर एसडीओ अखिलेश कुमार, पकरीबरावां के डीएसपी महेश चौधरी, स्थानीय बीजेपी विधायक अरुणा देवी सहित गांव के लोग पहुंच गए. इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें- VIDEO: ‘रुठे-रुठे सनम को मनाऊं कैसे…’, गिरिराज सिंह ने किया CM नीतीश पर हमला, लालू का नाम लेकर क्या कहा?