Friday, December 8, 2023
HomeStatesनांदेड़ में हुई मौतों को लेकर आज राज्य कैबिनेट की बैठक, जांच...

नांदेड़ में हुई मौतों को लेकर आज राज्य कैबिनेट की बैठक, जांच समिति बनाने पर हो सकता है फैसला— News Online (www.googlecrack.com)

Nanded Hospital Death News: महाराष्ट्र (Maharshtra) में नादेड़ (Nanded) के डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (Dr. Shankarrao Chavan Govt Medical College & Hospital) में हुई 12 नवजात शुशुओं समेत 24 लोगों की मौत के बाद राज्य की सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार गंभीर हो गई है. नादेड़ अस्पताल में हुई मौतों को लेकर महाराष्ट्र सरकार आज मंगलवार को कैबिनेट की  बैठक करेगी. अधिकारी ने बताया कि कैबिनेट इस बैठक में नांदेड़ अस्पताल में हुई मौतों पर चर्चा करेगी. यही नहीं कैबिनेट बैठक में इस घटना को लेकर जांच समिति बनाने पर भी फैसला कर सकती है.

वहीं नांदेड़ सरकारी अस्पताल के अधीक्षक एसआर वाकोडे ने जानकारी देते हुए बताया कि नांदेड़ शहर के सरकारी डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में 30 सितंबर से एक अक्टूबर के बीच 24 घंटों में 12 शिशुओं सहित 24 मरीजों की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 30 सितंबर की रात 12 बजे से एक अक्टूबर की सुबह 12 बजे तक 24 मौतें हुई हैं, जिनमें 12 नवजात शिशु शामिल हैं. अस्पताल के बाल चिकित्सा विभाग में 142 बच्चे भर्ती हैं, जिनमें से 42 नवजात शिशुओं की हालत गंभीर है. उन्होंने बताया कि दवाओं या डॉक्टरों की कोई कमी नहीं है. उन्हें (मृतकों को) हर संभव इलाज दिया गया, लेकिन प्रत्येक मरीज दिए गए इलाज पर अलग-अलग प्रतिक्रिया देता है.

VIDEO | 24 patients, including 12 infants, died in 24 hours between September 30 and October 1 at the state-run Dr Shankarrao Chavan Government Medical College and Hospital in Nanded city.

“In the last 24 hours – from 12 am of September 30 to 12 am of October 1 – there have been… pic.twitter.com/mRJ8mxPEBn

— Press Trust of India (@PTI_News) October 3, 2023



“>

विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर
वहीं नांदेड़ घटना पर महाराष्ट्र सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा, “छोटे बच्चों की संख्या 4-5 थी. मुझे बताया गया कि दवाइयों, डॉक्टरों की कोई कमी नहीं थी, इसके बावजूद ऐसा क्यों हुआ इसका हम जायजा लेंगे. इस मामले में समिति गठित की गई है. हमारे कमिश्नर और डायरेक्टर वहां गए हैं. मैं भी वहां जा रहा हूं.” बता दें नादेड़ के सरकारी अस्पताल में हुई मौतों के बाद विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और शरद पवार समेत कई बड़े नेताओं ने एकनाथ शिंदे वाली सरकार पर हमला बोला है.

नांदेड़ के अस्पताल में हुई मौतों पर राज्य सरकार गंभीर, तीन डॉक्टरों की समीति करेगी जांच

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments