Saturday, December 9, 2023
HomeStatesनॉर्थ ईस्ट दिल्ली में चाकुओं से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या,...

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में चाकुओं से गोदकर युवक की बेरहमी से हत्या, हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस— News Online (www.googlecrack.com)

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी के नॉर्थ-ईस्ट जिले के करावल इलाके से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में दीपक नामक युवक की करावल नगर में कुछ युवकों द्वारा चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या की गई है. जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 25 साल के दीपक के रूप में हुई है. युवक की हत्या के इस मामले में लोकल थाना पुलिस हत्यारोपियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए पुलिस की टीमों द्वारा जगह-जगह दबिश देने का काम भी जारी है. 

नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी जॉय टिर्की के मुताबिक युवक दीपक पर जानलेवा हमला सुबह की घटना है. सूचना मिलने पर तत्काल दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची. गंभीर रूप से घायल दीपक नाम के शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, अस्पताल में दीपक ने दम तोड़ दिया. 

3 युवकों ने की दीपक की निर्मम हत्या

इस मामले में जब करावल नगर थाना पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो देखा कि 3 युवकों ने दीपक पर हमला किया. मृतक दीपक पर कई बार चाकू से हमला किया गया. उसके सिर पर पत्थर से भी हमला किया गया. दिल्ली पुलिस आरोपी तीनों युवकों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है. डीसीपी ने आशंका जाहिर की है कि इस हत्याकांड में और भी लोग शामिल हो सकते हैं. हमें कुछ सुराग मिले हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है. 

ये है पूरा मामला

दीपक की हत्या की घटना रामलीला ग्राउंड के पास, 35 फुटा रोड, शिव विहार करावल नगर की है. मृतक करावल नगर के शिव विहार में रहता था. दीपक के पिता राजमिस्त्री हैं. दिल्ली पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह दो बजकर 15 मिनट पर हत्या की कॉल पुलिस को मिली. तत्काल बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे दीपक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करावल नगर थाना पुलिस ने कहा है कि चार अक्टूबर की सुबह करीब 2 बजे मृतक दीपक अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर रामलीला ग्राउंड की ओर जा रहा था. ठीक उसी समय 3 लड़कों ने उस पर हमला बोल दिया. तीनों हमलावर बाइक पर सवार थे. सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दीपक को कई बार चाकुओं से गोदा गया. इतना ही नहीं, उसके सिर को स्लैब से कुचल दिया. घटना के बाद दीपक को गंभीर अवस्था में गुरु तेग बहादुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: Nuh Violence: मामन खान की जमानत पर राव इंद्रजीत बोले- ‘मोनू मानेसर पर फैसला लेना भी कोर्ट का काम’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments