Saturday, December 2, 2023
HomeStatesपटना में स्टेशन मास्टर के पास आया एक गुमनाम लेटर,शताब्दी राजधानी और...

पटना में स्टेशन मास्टर के पास आया एक गुमनाम लेटर,शताब्दी राजधानी और वंदे भारत को उड़ाने की धमकी— News Online (www.googlecrack.com)

Patna Station Master Gets Train Blast Threat: बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में शताब्दी (Shatabdi Express), राजधानी (Rajdhani Express) और वंदे भारत (Vande Bharat Express) ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी गई है. किसी अज्ञात शक्स की ओर से राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र भेजा है.धमकी भरा पत्र भेजने वाले सख्श की ओर से  डेढ़ करोड़ रुपयों  की मांग की गई है. इतना ही पैसे नहीं देने पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के जैसे ही शताब्दी, राजधानी और वंदे भारत ट्रेनों को उड़ाने की धमकी दी गई है. वहीं धमकी भरा पत्र मिलने के बाद स्टेशन प्रबंधक की ओर से रेलवे पुलिस में आवेदन दिया गया, जिसके बाद रलेवे पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.

वहीं इस मामले में जीआरपी की प्रेस रिलीज में बताया गया कि तीन नवंबर को शाम को राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन के प्रबंधक को डाक के माध्यम से धमकी भरा पत्र मिला. उनको मिले धमकी भरे इस पत्र में लिखा था कि डेढ़ करोड़ दो वर्ना राजधानी, शताब्दी वंदे भारत ट्रेनें नहीं बचेगी. पहले पत्र की अनदेखी की तो उसका नमूमा नॉर्थ इष्ट एक्सप्रेस के रूप में दिख गया.वहीं  स्टेशन प्रबंधक के आवेदन के बाद मामला दर्ज कर लिया गया और पटना रेलवे पुलिस सामने आए तथ्यों और अलग-अलग बिंदुओं पर तकनीकी और वैज्ञानिक विश्लेषण करते हुए जांच कर रही है. 

पहले भी मिल चुकी है धमकी
वहीं जैसे ही ही धमकी भरे पत्र की सूचना मिली, तो उसके बाद आरपीएफ, जीआरपी, बम स्क्वायड, डॉग स्क्वायड,और ATS की टीम राजेंद्र नगर टर्मिनल पर पहुंची थी और जांच में जुट गई थी. हालाकिं जांच के दौरान कोई  भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ, लेकिन पुलिस प्रशासन इस धमकी भरे पत्र को लेकर चौकन्ना है. रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए गए हैं. बता दें बीते 13 अक्टूबर को पटना स्टेशन पर बम रखने की और उसे उड़ा देने की धमकी मिली थी. हालाकिं बाद में इस मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया था. 

Bihar Politics: ‘छठ मैया’ के बाद बिहार की राजनीति में ‘मां दुर्गा’ की एंट्री, अमित शाह के लिए क्या बोल गए अशोक चौधरी?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments