Monday, December 11, 2023
HomeStatesफतेहपुर में अगवाकर नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत, बेहोश होने पर नाले...

फतेहपुर में अगवाकर नाबालिग छात्रा के साथ हैवानियत, बेहोश होने पर नाले में फेंका— News Online (www.googlecrack.com)

UP Crime News: फतेहपुर (Fatehpur) में नाबालिग दलित छात्रा का अगवाकर गैंगरेप (Gang Rape) की घटना सामने आई है. विरोध करने पर छात्रा की जमकर पिटाई की गई. बेहोश होने के बाद बदमाश छात्रा को नाले में फेंककर भाग गए. सनसनीखेज घटना चांदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है. बाइक सवार दो युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने छात्रा को अगवा कर लिया था. अगवा करने के बाद जंगल में गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. 14 वर्षीय कक्षा 8वीं की छात्रा शौच के लिए जंगल की तरफ गई थी. वापसी में गांव का जगदीश मिला. उसके साथ सजेती थाना कानपुर निवासी दोस्त सोमकुमार भी था.

नाबालिग दलित छात्रा के साथ दरिंदगी

दोनों ने बच्ची को बाइक से घर छोड़ने की बात कहकर बिठा लिया. बाइक पर बिठाने के बाद घर छोड़ने की बजाय दोनों जंगल में ले गए. जंगल में दोनों बच्ची के साथ अमानवीय घटना को अंजाम दिया. छात्रा के विरोध करने पर दोनों ने बुरी तरह पिटाई कर दी है. गैंगरेप के बाद पिटाई से बेहोश हुई छात्रा को नाले में फेंककर फरार हो गए. रात को बेटी के घर नहीं पहुंचने पर परिजन खोजबीन में लगे रहे. बच्ची को ग्रामीणों ने बदहवास हालत में देखकर परिवार को जानकारी दी.

विरोध करने पर दरिदों ने जमकर पीटा

होश में आने पर बच्ची ने परिजनों के सामने घटनाक्रम बताया. वारदात सुनने के बाद पिता बेटी को लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने आवेदन के आधार पर दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया. बच्ची ने दोनों युवकों की जबरदस्ती दरिंदगी के बारे में बताया. उसने कहा कि हाथ पैर जोड़ने के बावजदू दरिेंदे नहीं माने. अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि एक किशोरी को दो युवकों ने बाइक से ले जाकर नाले में फेंक दिया. पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने में जुटी है. 

Lucknow Murder: इंस्पेक्टर मर्डर केस में पुलिस को अपनों पर शक, गोली चलने के 65 सेकंड बाद चिल्लाई पत्नी, CCTV से खुलासा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments