Saturday, December 2, 2023
HomeStatesफिनलैंड के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सुखराली तालाब का किया दौरा, पायलट प्रोजेक्ट...

फिनलैंड के संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने सुखराली तालाब का किया दौरा, पायलट प्रोजेक्ट का लिया जायजा— News Online (www.googlecrack.com)

Gurugram News: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सुखराली गांव में तलाब का दौरा करने फिनलैंड के संसदीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. इस दौरान फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेवरिता भी प्रतिनिधि मंडल के साथ रहे.

सुखराली गांव के तालाब का किया दौरा

गुरुग्राम के सुखराली गांव में तालाब का दौरा करने फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेवरिता तथा पर्यावरण समिति की अध्यक्षा जेनी पिटको की अध्यक्षता फिनलैंड के संसदीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सुखराली तालाब के पानी शुद्धिकरण प्रक्रिया की जानकारी ली. इस दौरान फिनलैंड के राजदूत किम्मो लाहदेवरिता ने कहा कि जल शुद्धिकरण के इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को फिनलैंड व भारत द्वारा संयुक्त रूप से शुरू किया गया है. इसमें इंडो नार्डिक वाटर फोरम भी सहयोग कर रहा है. उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में यह पायलट प्रोजेक्ट कमर्शियल प्रोजेक्ट को भी लीड करेगा. इस तकनीक का इस्तेमाल लोगों के लाभ के लिए किया जाएगा. ऑक्स ट्यूब व ऑक्सीटेक रिक्लेमेशन तकनीक का यह प्रयास सफल रहा तो इसे हरियाणा सहित अन्य राज्यों में भी शुरू किया जाएगा. 

फिनलैंड दूतावास के सहयोग से चलाया जा रहा है प्रोजेक्ट

इस मौके पर मीकाडा के प्रशासक डा. सतबीर सिंह कादियान ने बताया कि सुखराली तालाब के पानी शुद्धिकरण के लिए फिनलैंड दूतावास के सहयोग से पायलट प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि हरियाणा में स्वच्छ पानी के गैप को पूरा करने के लिए निरंतर नए इनीशिएटिव पर जोर दिया जा रहा है. प्रदेश में पारंपरिक जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा धरातल पर गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं. इनके तहत सरकार ने सुखराली गांव के तालाब को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चुना गया है. उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट पर जल शुद्धिकरण की इस पूरी प्रक्रिया की निरंतर निगरानी की जा रही है. मीकाडा के साथ फिनलैंड दूतावास का यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो आगे इसे नगर निगम गुरुग्राम को सौंपकर अन्य तालाबों पर भी पानी शुद्धिकरण का कार्य किया जाएगा. 

प्रतिनिधि मंडल में गांव की महिलाओं से की बात

गुरुग्राम के सुखराली तालाब का दौरा करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने गांव की महिलाओं के साथ भी बातचीत की तथा प्रोजेक्ट के बारे में पूछा. गांव की वरिष्ठ नागरिक चंद्रवती व चमेली देवी ने बताया कि गांव का यह तालाब पहले के मुकाबले काफी बेहतर बना है. धीरे-धीरे अब पानी साफ हो रहा है. तालाब का जीर्णोद्धार होने से ग्रामीणों को काफी राहत मिली है. विशेषकर वरिष्ठ नागरिक यहां पर योग सहित अन्य गतिविधियां करते हैं. 

इस मौके पर मीकाडा के चीफ इंजीनियर सुरेश यादव, नगर निगम गुरूग्राम के संयुक्त आयुक्त डा. नरेश कुमार व संजीव सिंगला, निवर्तमान निगम पार्षद संजीव सिंगला सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. (राजेश यादव की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: Gurugram News: गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब के साथ 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, अलग-अलग स्थानों से हुई गिरफ्तारी 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments