Tuesday, December 12, 2023
HomeStatesबस्ती में हाथों से ही उखड़ गई नई सड़क, DM की सख्ती...

बस्ती में हाथों से ही उखड़ गई नई सड़क, DM की सख्ती के बाद दोबारा शुरू हुआ काम— News Online (www.googlecrack.com)

Basti News: बस्ती में लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार का अनोखा कारनामा सामने आया है. हरैया बभनान मार्ग से गाजियापुर होते हुए बरहपुर गांव तक तीन किलोमीटर लंबी सड़क का काम शुरू हुआ. इंजीनियर ठेकेदार को काम की गुणवत्ता समझाकर चले गए. ठेकेदार ने बिहार से मजदूरों के साथ बच्चों को भी बुला लिया. सड़क बनाने का काम शुरू हुआ. सड़क में डामर का प्रयोग नहीं होने पर ग्रामीणों ने आपत्ति जताई. ग्रामीणों की आपत्ति का ठेकेदार और इंजीनियर पर असर नहीं हुआ और बिना डामर वाली सड़क का काम चलता रहा. 

इंजीनियर और ठेकेदार की सांठगांठ उजागर 

करोड़ों के सड़क निर्माण में धांधली जारी रही. थक हारकर ग्रामीणों ने मीडिया का सहारा लिया. मौके पर पत्रकारों को बुलाकर दिखाया गया. पत्रकारों ने पाया कि गिट्टी में तेल डालकर ठेकेदार बाल मजदूरी करा रहा था. सड़क बनने के साथ टूटती भी जा रही थी. ग्रामीणों ने बिना डामर वाली सड़क को हाथों से उखाड़ कर ठेकेदार की पोल खोल दी. व्यापार विकास निधि से बनाई जा रही तीन किलोमीटर लंबी सड़क में कमीशन का जमकर बोलबाला हुआ. 

डीएम की सख्ती से दोबारा सड़क का निर्माण

सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 40 लाख का बजट आंवटित हुआ था. जिलाधिकारी को प्रकरण की जानकारी दी गई. उन्होंने लोक निर्माण विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अधिकारियों ने ठेकेदार सहित इंजीनियर से तत्काल मौके पर पहुंचकर काम को दुरुस्त करने के लिए कहा है.

ठेकेदार को बचाने के लिए सड़क का काम दोबारा शुरू कर दिया गया है. जिलाधिकारी की सख्ती से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सड़क अब फिर से बनाई जा रही. ठेकेदार के पास डामर पर्याप्त मात्रा में आ गया है. वहीं काम पर बाल मजदूरों को भी हटा दिया गया है. सड़क निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी मीडिया की सुर्खियां बनी थीं. 

Pitru Paksha 2023: काशी के अनोखे पिता से मिलिए, हर साल करते हैं अजन्मी बेटियों का पिंडदान, जानिए क्या है उद्देश्य

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments