Saturday, December 9, 2023
HomeStatesबांका में छात्र के हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, एकतरफा प्यार...

बांका में छात्र के हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश, एकतरफा प्यार में घटना को दिया गया अंजाम— News Online (www.googlecrack.com)

बांका: जिले के बांका सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बांका-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर भसौना बांध के समीप विगत 31 अक्टूबर को होटल मैनेजमेंट के छात्र की गोली मारकर हत्या (Banka News) कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. बांका की पुलिस ने टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के अंदर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले को लेकर एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने गुरुवार को बताया कि 24 घंटे के अंदर इस हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए आरोपी नीलेश सिंह और आरोपी युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

बताया जा रहा है कि बांका के जगतपुर निवासी प्रभाकर चौधरी का 23 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार चौधरी अपने ही मोहल्ले की एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. इसी एकतरफा प्यार के चक्कर में उक्त लड़की ने अपने प्रेमी से सुमन की गोली मारकर हत्या कराई है. वहीं, पूछताछ के क्रम में लड़की ने भी अपना जुर्म कबूला है. इस संबंध में बांका के एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का उद्भेदन किया है.

एसपी ने दी पूरी जानकारी

बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुमन कुमार चौधरी की स्कूटी पर एक लड़की भी बैठी हुई थी, भसौना बांध के समीप घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश अपने साथ लड़की को लेकर मौके से फरार हो गए थे. वहीं, घटना के बाद से बांका पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी डॉ. सत्यप्रकाश ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी एवं उद्वेदन को लेकर एक टीम गठित कर छापेमारी की जा रही थी. टीम के सदस्यों की सूचना पर तकनीकी सहयोग से हत्या मामले में संदिग्ध लड़की को पूछताछ के लिए थाना लाया गया, पूछताछ के दौरान उसने अपने अपराध को स्वीकार करते हुए कहा कि सुमन कुमार चौधरी उससे एकतरफा प्यार करता था, वह शादी के लिए उस पर दबाव बना रहा था, लेकिन उसने लोक लज्जा के कारण शादी करने से इनकार कर दिया, फिर भी वह जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था.

‘सुमन लड़की पर शादी के लिए दवाब बन रहा था’

आगे एसपी ने बताया कि इस क्रम में लड़की को मुंगेर जिले के बासुदेवपुर सहायक थाना क्षेत्र अंतर्गत आनंद विहार कॉलोनी निवासी सतीश सिंह के पुत्र नीलेश कुमार से प्यार हो गया और वह नीलेश से ही शादी करने को तैयार हो गई थी, लेकिन इधर सुमन कुमार चौधरी लड़की पर शादी के लिए दवाब बन रहा था. इस कारण से उसने सारी कहानी अपने प्रेमी नीलेश को बता दिया. इसके बाद इस घटना को अंजाम देने के लिए घटना से एक दिन पूर्व 30 अक्टूबर की संध्या दोनों ने भसौना बांध का चुनाव करते हुए रेकी की. इसके बाद साजिश के तहत मंगलवार की संध्या घूमने के बहाने उसके स्कूटी पर सवार होकर भसौना बांध की ओर ले जाकर इस घटना को अंजाम दे दिया गया.

ये भी पढे़ं: Bihar Crime: भागलपुर में बदमाशों ने बैंक कर्मी को मारी गोली, छिनतई का विरोध करना असिस्टेंट मैनेजर को पड़ा महंगा 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments