Saturday, September 23, 2023
HomeStatesबिहार के 12 जिलों में भारी बारिश के संकेत, कई इलाकों में...

बिहार के 12 जिलों में भारी बारिश के संकेत, कई इलाकों में बिजली गिरने की संभावना, अलर्ट जारी— News Online (www.googlecrack.com)

Bihar Weather News 12 July 2023: उत्तर बिहार के कुछ जिलों में वर्षा पूरी तरह सक्रिय है. मध्यम स्तर से लेकर भारी बारिस हो रही है लेकिन दक्षिण बिहार का मौसम अलग है. थोड़ी बहुत वर्षा के साथ हवा का प्रवाह नहीं होने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं. बुधवार (12 जुलाई) को उत्तर बिहार के 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है.

12 में से पांच जिलों में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है. इन पांच जिलों में पूर्वी चंपारण, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल शामिल हैं. वहीं अन्य सात जिले जहां भारी वर्षा के संकेत हैं उनमें पश्चिम चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर, मधुबनी, कटिहार और मधेपुरा शामिल हैं. इन जिलों में वज्रपात की भी चेतावनी दी गई है.

इन इलाकों में भी दिख रहे हैं संकेत

उत्तर बिहार के अधिसंख्य जिलों में मध्यम से लेकर भारी वर्षा के संकेत दिख रहे हैं. बिजली चमकने और वज्रपात की भी संभावना है. दक्षिण बिहार के सभी जिलों में हल्की वर्षा का पूर्वानुमान है जबकि एक-दो जगह मध्यम स्तर की वर्षा हो सकती है. कुछ-कुछ जिलों में बहुत हल्की या बूंदाबांदी हो सकती है. 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments