<p style="text-align: justify;">नोएडा की ओमेक्स सोसाइटी से अनाधिकृत तरह से लगे विशाल पेड़ों को बुल्डोजर की मदद से हटाया जा रहा है. वहीं, गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी की पत्नी अनु त्यागी ने इसका जमकर विरोध किया. उन्होंने कहा कि पहले एक तरफा जांच के बाद मेरा घर तोड़कर कार्रवाई की गई और अब मेरे पेड़ों के साथ भी यही किया जा रहा है. मैं ऐसा नहीं होने दूंगा.'</p>
<p style="text-align: justify;">[tw]https://twitter.com/ANINewsUP/status/1575789291539599360?s=20&t=gztuF0XboZXmvCDI_jS-fw[/tw]</p>