Saturday, December 2, 2023
HomeStatesभरतपुर में गांधी जयंती पर फहराया गया 150 फीट लंबा तिरंगा, सद्भावना...

भरतपुर में गांधी जयंती पर फहराया गया 150 फीट लंबा तिरंगा, सद्भावना दौड़ का भी हुआ आयोजन— News Online (www.googlecrack.com)

Mahatma Gandhi Birthday: राजस्थान के भरतपुर जिले में  जिला एवं उपखण्ड स्तर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी  का जन्मदिन और विश्व अहिंसा दिवस पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन कर मनाया गया है. सर्वधर्म प्रार्थना सभा का जिला स्तरीय कार्यक्रम मास्टर आदित्येन्द्र सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित हुआ. सोमवार (2 अक्टूबर) सुबह महात्मा गांधी के जन्म दिवस पर सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र- छात्राओं ने भाग लिया. सद्भावना दौड़ कुम्हेर गेट से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार से होते हुए मिनी सचिवालय पहुंची, जहां सद्भावना दौड़ में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आने वाले को प्रतिभागी को सम्मानित किया गया. 

सोमवार सुबह महात्मा गांधी पार्क में कांग्रेस के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया. गांधी पार्क में राज्य मंत्री सुभाष गर्ग, कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्त्ता और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन तूने कहिये, जो पीर पराई जाने न’ और ‘साबरमति के संत तूने कर दिया कमाल’ प्रस्तुत किया गया. उसके बाद रघुपति राघव राजाराम भजन प्रस्तुत कर महात्मका गांधी को नमन किया गया. 

शास्त्री पार्क में फहराया 150 फुट लंबा तिरंगा 
जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल स्कूली छात्र छात्राएं सर्वधर्म सभा में प्रार्थना कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. जिला कलेक्टर लोकबंधु , पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, एडीएम रतन कुमार, एडीएम सिटी श्वेता यादव सहित प्रशासनिक अधिकारी और स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह और राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग द्वारा विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में 150 फुट तिरंगे का लोकार्पण किया गया. केवलादेव नेशनल पार्क के सामने विश्वप्रिय शास्त्री पार्क में गांधी जयंती के मौके पर 150 फुट लम्बे तिरंगे को रिमोट का बटन दबाकर फहराया गया है. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, रेंज आईजी रुपिंदर सिंह सहित जिले के आला अधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: Rajasthan: पीएम मोदी 5 अक्टूबर को करेंगे जोधपुर एयरपोर्ट के विस्तार कार्य का शिलान्यास, 307 करोड़ में बनेगी नई टर्मिनल बिल्डिंग

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments