Friday, December 8, 2023
HomeStatesभरतपुर में नाकेबंदी के दौरान लगभग 41 करोड़ कैश और निषेध सामग्रियां...

भरतपुर में नाकेबंदी के दौरान लगभग 41 करोड़ कैश और निषेध सामग्रियां जब्त, लाइसेंसी हथियार भी जमा— News Online (www.googlecrack.com)

Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में आदर्श आचार संहिता लगने के बाद भरतपुर (Bharatpur) संभाग के इंटर स्टेट बॉर्डर पर की गई नाकाबंदी में एक महीने में पुलिस ने  लगभग 41 करोड़ 60 लाख कैश, चांदी, ज्वैलरी, अवैध शराब और अन्य सामग्रियां जब्त की हैं. विधानसभा चुनाव की घोषणा नौ अक्टूबर को हुई थी. चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रदेश में आचार संहिता लग गई. इसके बाद नौ अक्टूबर से ही पुलिस ने इंटर स्टेट बॉर्डर पर नाकेबंदी की गई है.  एक महीने से चल रही नाकेबंदी में इस बार करोड़ों का कैश और अन्य निषेध सामग्रियों को जब्त किया गया है.

भरतपुर संभाग में सबसे अधिक 27 नाके डीग जिले में लगाए गए हैं. उसके बाद 11 नाके धौलपुर जिले में लगाए हैं. करौली जिले में चार नाके तो सवाई माधोपुर में तीन जगह नाकेबंदी की गई है. नाकेबंदी पॉइंट पर 24 घंटे लगातार आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. यहां से आने-जानें वाले वाहनों को पुलिस द्वारा गहनता से चेक किया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि नौ अक्टूबर को आचार संहिता लगते ही नाकाबंदी शुरू की गई थी. 

41.60 करोड़ कैश और निषेध सामग्रियां जब्त

एक महीने में नाकेबंदी के दौरान इंटर स्टेट नाके पर की गई चेकिंग में पुलिस ने 41 करोड़ 60 लाख 98 हजार 938 रिपये कैश, ज्वेलरी, अवैध मादक पदार्थ सहित निषेध सामग्रियों को जब्त किया गया है. इसमें 23 करोड़ 86 लाख 54 हजार 382 रुपये अवैध कैश और 21 हजार 385 लीटर अवैध शरब को भी जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 72 लाख 23 हजार 485 रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही एनडीपीएस एक्ट के तहत 94 हजार 462 किलो अवैध मादक पदरश भी जब्त किया गया है, जिसकी अनुमानित कीमत 81 लाख 17 हजार रुपये के लगभग बताई गई है.

इसके साथ ही लगभग 62 लाख 94 हजार की ज्वेलरी मेटल्स को भी जब्त किया गया है. साथ ही 15 करोड़ 58 लाख 9 हजार 491 रुपये की अवैध अन्य सामग्री जब्त की जा चुकी है. वहीं आईजी रुपिंदर सिंह का कहना है कि संभाग में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सभी इंतजामात कराए जा रहे हैं. संभाग में लाइसेंसी हथियार जमा कराए जा रहे हैं. संभाग में कुल 14 हजार 260 लाइसेंसी हथियार हैं, जिनमें से 14 हजार 79 हथियार जमा कराए जा चुके हैं. साथ ही चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगभग 41 हजार लोगों को पायबंद भी किया गया है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: प्रत्याशियों को सार्वजनिक करनी होगी आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी, 3 बार यहां देनी पड़ेगी सूचना

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments