<p style="text-align: justify;"><strong>Chhatrapati Sambhajinagar:</strong> मराठा आरक्षण की मांग को लेकर अनशन पर बैठे मनोज जारंगे राज्य का दौरा कर रहे हैं. इसी बीच आज छत्रपति संभाजीनगर में अलग-अलग जगहों पर बैठकें होंगी. वैजापुर में मनोज जारंगे की सभा के आयोजकों को पुलिस ने नोटिस दिया है. इससे पहले मनोज जारंगे ने अपने भाषण में ओबीसी समुदाय को लेकर अपमानजनक बयान दिया था और उन्होंने बयान दिया था कि इससे ओबीसी समुदाय के दिलों को ठेस पहुंची है. इस बयान की पृष्ठभूमि में जारंगे की बैठक के आयोजकों को नोटिस दिया गया है. वैजापुर पुलिस ने इस नोटिस में कहा है कि आज की बैठक शांतिपूर्वक आयोजित की जानी चाहिए, अगर कोई कानून व्यवस्था की समस्या होती है, तो वे पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>नोटिस में क्या कुछ कहा गया है?</strong><br />पुलिस की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है, ”इस नोटिस के जरिए आयोजकों को सूचित किया जाता है कि हमने 09 अक्टूबर को वैजापुर शहर में पंचायत समिति के सामने सकल मराठा समुदाय की ओर से मनोज जारांगे पाटिल की एक बैठक आयोजित की है.”</p>
<p style="text-align: justify;">ओबीसी समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया. हमें वैजापुर ओबीसी समुदाय से एक बयान मिला है कि वे आहत हैं. इसलिए, हमें शांतिपूर्वक बैठक का कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए. यदि इस कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना या कोई कानून व्यवस्था उत्पन्न होती है तो इसके लिए आप पूरी तरह से जिम्मेदार होंगे. साथ ही आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इस नोटिस को सबूत के तौर पर स्वीकार किया जाएगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>छत्रपति संभाजीनगर शहर में भव्य बैठक</strong><br />मनोज जारंगे पाटिल मंगलवार (10 अक्टूबर) को शहर के डिविजनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक सार्वजनिक बैठक करने वाले हैं. दावा है कि इस बैठक में एक लाख से ज्यादा समुदाय के लोग शामिल होंगे. यह ट्रेलर 14 अक्टूबर को अंतरवाली में होने वाली एक सार्वजनिक सभा के लिए होने जा रहा है. यह जानकारी मराठा क्रांति मोर्चा के विजय काकड़े पाटिल और सुनील कोटकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी है.</p>
<p style="text-align: justify;">10 अक्टूबर को शाम 5 बजे शहर के सुतागिरनी चौक स्थित विभागीय खेल परिसर में मनोज जारांगे पाटिल की भव्य बैठक का आयोजन किया गया है. बैठक में भाग लेने वाले समुदाय के सदस्यों के वाहनों को काडा कार्यालय मैदान, बीड़ बाईपास रोड के साथ जबिंदा मैदान में पार्क करने की व्यवस्था की गई है. इस बैठक के लिए पुलिस विभाग से अनुमति मांगी गई है. कोटकर ने यह भी कहा कि अनुमति पत्र शाम तक मिल जायेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="Maharashtra: ‘शिवसेना टूटी, कांग्रेस टूटी, सपा टूटी, लेकिन…’, संजय राउत का BJP पर हमला, चुनाव आयोग से पूछा ये सवाल" href="https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-faction-mp-sanjay-raut-full-press-conference-target-bjp-shiv-sena-cm-eknath-shinde-congress-sp-ncp-2511114" target="_blank" rel="noopener">Maharashtra: ‘शिवसेना टूटी, कांग्रेस टूटी, सपा टूटी, लेकिन…’, संजय राउत का BJP पर हमला, चुनाव आयोग से पूछा ये सवाल</a></strong></p>