Saturday, September 23, 2023
HomeStatesमहोबा में मौत बनकर गिरी आसमान से बिजली, दो परिवारों के बुझ...

महोबा में मौत बनकर गिरी आसमान से बिजली, दो परिवारों के बुझ गए चिराग, 15 मवेशी भी जिंदा जले— News Online (www.googlecrack.com)

UP Weather Update: महोबा (Mahoba) में आसमानी आफत इंसान और जानवरों पर कहर बनकर टूटी. सदर तहसील के पसवारा गांव में बिजली गिरने से किशोर समेत दो लोगों की मौत हो गई और 15 बकरियां भी जिंदा जल गईं. घटना की जानकारी पाकर कोतवाली पुलिस, एसडीएम संजीव राय और राजस्व कर्मी मौके पर पहुंचे. मृतकों के परिवार ने शासन से मदद की गुहार लगाई है. मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है. महोबा में 14 जुलाई और 15 जुलाई को आंधी-तूफान के साथ वज्रपात का पूर्वानुमान लगाया गया था. पसवारा गांव निवासी 48 वर्षीय काशी प्रसाद मवेशी चराकर परिवार का भरण पोषण करता था.

इंसान और जानवरों पर मौत बनकर गिरी बिजली

शुक्रवार को 15 वर्षीय कृष्ण कुमार के साथ काशी प्रसाद खेत में बकरियां चराने गए थे. शाम को वापस लौटते समय अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. गरज-चमक के साथ आसमान से बादल बरसने लगे. दोनों चरवाहे एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए. बिजली की चपेट में आकर दोनों की मौके पर मौत हो गई. पास में खड़ी 15 बकरियां भी जिंदा जलकर मर गईं. हादसे की खबर सुनकर इलाके में हड़कंप मच गया. देखते-देखते गांव के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए.

दोनों परिवार में मातम और कोहराम मचा हुआ है. मृतक कृष्ण कुमार के पिता छिद्दू ने बताया कि बेटा मवेशी चराकर घर की मदद कर रहा था. प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार सुल्लेरे ने बताया कि घटना की सूचना पाकर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर आ गई. कोतवाली पुलिस, एसडीएम संजीव राय और राजस्व कर्मियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दो परिवारों का भरण पोषण करनेवाला बुझा चिराग

नायब तहसीलदार धनराज ने बताया कि पीड़ित परिजनों तक सरकारी सहायता पहुंचाने की कवायद की जा रही है. ग्रामीणों को अलर्ट की जानकारी नहीं होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि लोगों तक एडवायजरी चौपाल लगाकर पहुंचाई जा रही है. उन्होंने बिजली चमकने के दौरान लोगों से खुले में नहीं रहने की अपील की. नायब तहसीलदार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद की जाएगी. 

Azam Khan News: ‘क्यों परेशान हो…सजा हो गई है’, दो साल की कैद के बाद पत्रकारों से बोले सपा नेता आजम खान

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments