मुजफ्फरपुर: जिले के सदर थाना क्षेत्र के सैनिक कैंटीन के निकट के एक मकान में बुधवार को पति पत्नी ने पंखे में लगे फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला को समाप्त (Muzaffarpur News) कर लिया. मृतक पति-पत्नी की पहचान पारू थाना क्षेत्र के लालू छपरा निवासी विक्रम कुमार और उनकी पत्नी शबनम सिंह के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मौके पर लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई. लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे.
ये भी पढ़ें: Bihar: …तो इसलिए CM नीतीश करवा रहे हैं फोन टैपिंग? जीतन राम मांझी बोले- ‘हमने तो मां कसम खाई थी, लेकिन…’