Saturday, December 2, 2023
HomeStatesयह परीक्षा की घड़ी है, संदीप पाठक का दावा- 'AAP आगे मजबूत...

यह परीक्षा की घड़ी है, संदीप पाठक का दावा- ‘AAP आगे मजबूत होकर उभरेगी’ — News Online (www.googlecrack.com)

Delhi News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh Arrest News) की गिरफ्तारी के एक दिन बाद पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है, “आप के लिए यह परीक्षा की घड़ी है. आप मजबूत होकर उभरेगी. दिल्ली आबकारी मामला पिछले 15 महीने से चल रहा है. उन्होंने हजारों स्थानों पर छापे मारे और लोगों पर अत्याचार किया. कुछ भी सामने नहीं आया. आगे भी और कुछ भी सामने नहीं आएगा. 

आप नेता संदीप पाठक ने कहा कि AAP नेता संजय सिंह को उस नीति के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है, जिससे सरकार को फायदा हुआ है. वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? AAP के गठन के बाद, दिल्ली और पंजाब बीजेपी के हाथ से निकल गई. AAP की एंट्री गुजरात और अन्य राज्यों में भी सफलतापूर्वक होने लगी है. वो जानते हैं कि आप को ईमानदारी से और कानूनी रूप से हराना मुश्किल है. इसलिए, यह AAP को अवैध रूप से तोड़ने और हराने की एक प्रक्रिया है. अंततः न्याय होगा. हमें भगवान, न्यायालय और जनता पर भरोसा है.” 

इमरजेंसी जैसे हालात: रीना गुप्ता

इसके अलावा उन्होंने कहा कि अदाणी पर बात करने के लिए ​​केंद्र सरकार तैयार नहींं है. ईडी रेड में कुछ निकला भी नहीं है. आम आदमी पार्टी इन सभी समस्याओं से बाहर निकलना तय है. आप प्रवक्ता  रीना गुप्ता का कहना है कि संजय सिंह को बिना सबूत के ईडी ने गिरफ्तार किया है. बीजेपी ईडी और सीबिआई को चला रही है. देश में आपातकाल जैसे हालात हैं. 2024 में बीजेपी को हराना है.

तानाशाही का अंत होगा: सौरभ भारद्वाज

सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार को कहा कि देश में बोलने की आजादी छीनी जा रही है. पहले बीजेपी सरकार बहुत सारे नेताओं को  जेल में डालेगी. इससे पहले भी कई तानाशाह आये और चले गए. वर्तमान तानाशाही का भी अंत होगा. भारद्वाज के मुताबिक आप नेता संजय सिंह ने लगातार अदाणी के मामले को उठा रहे थे. बुधवार को सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि दिल्ली आबकारी नीति मामले की जांच पिछले 15 महीने से चल रही है. ईडी और सीबीआई ने अभी तक 1000 ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कहीं से एक रुपया भी नहीं मिला. ?हुआ. संजय सिंह के आवास पर भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. दरअसल, बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 हार रही है. हार से बचने के लिए विरोधी पार्टियों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें:  Sanjay Singh Arrest News: देश में बोलने की आजादी छीनी जा रही है, सौरभ भारद्वाज का दावा- ‘2024 चुनाव से पहले बहुत सारे…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments