Friday, December 8, 2023
HomeStates'यह सवाल नीतीश कुमार से पूछ लीजिए...', बिहार कैबिनेट विस्तार पर बोले...

‘यह सवाल नीतीश कुमार से पूछ लीजिए…’, बिहार कैबिनेट विस्तार पर बोले अखिलेश प्रसाद सिंह— News Online (www.googlecrack.com)

पटना: बिहार में कैबिनेट विस्तार (Bihar Cabinet Expansion) कब होगा इसको लेकर कोई तारीख तय नहीं हो पा रही है. इससे जुड़े सवाल पर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह (Akhilesh Prasad Singh) ने रविवार (8 अक्टूबर) को मीडिया से कहा कि यह सवाल नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से जाकर पूछ लीजिए कि मंत्रिमंडल का विस्तार क्यों नहीं हो रहा है. हम तो लगातार इसकी मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द जो जगह खाली है उसे बिहार की जनता के हित में भरा जाना चाहिए. 

इसके पहले बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती को लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि साल 2000 में वे जब पहली बार विधानसभा का चुनाव जीतकर आए थे तब से श्रीकृष्ण सिंह की जयंती समारोह प्रदेश स्तर पर आयोजित कर रहे हैं. आज सभी साथियों से इसकी तैयारियों को लेकर बातचीत हुई. 

जाति आधारित गणना पर क्या बोले अखिलेश?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने जाति आधारित गणना पर खड़े हो रहे सवाल पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जब सर्वदलीय कमेटी पीएम मोदी से मिलने गई थी तब उसमें कांग्रेस से अजित शर्मा भी गए थे. सभी पार्टियां चाहती थीं कि जातीय गणना हो लेकिन केंद्र सरकार तैयार नहीं हुई. इसके बाद बिहार सरकार ने अपनी ओर से इसे कराया. इसका आंकड़ा सबके सामने आने के बाद सवाल उठा रहे हैं.

अखिलेश सिंह ने कहा कि जातीय गणना की रिपोर्ट वैसे तो ठीक है लेकिन यदि कुछ गलती होगी भी तो सरकार देखेगी. बीजेपी इसे लेकर सवाल इसलिए उठा रही है क्योंकि वो जातीय गणना कराना नहीं चाहती थी. वो शुरू से ही इसके विरोध में थी. मेरा मानना है कि जो गरीब है सवर्ण में या अन्य किसी बिरादरी में उसको निश्चित रूप से आरक्षण मिलना चाहिए. सरकारी योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों तक पहुंचे जिसका विकास हो सके.

‘बीजेपी पुतिन के नक्शे कदम पर’

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान पर कहा कि वह लोग तो सारी पार्टियों को समाप्त करना चाहते हैं. जैसे रूस में पुतिन शासन चला रहे हैं उसी के नक्शे कदम पर यह लोग आगे बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: CM नीतीश के अधिकारियों पर भड़के सुधाकर सिंह, कहा- ‘मुंह पर थूक दें… कलेक्टर के गर्दन में जूते का माला लटका दें’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments