Monday, December 11, 2023
HomeStatesयूपी में ठंड की दस्तक ने गिराया तापमान का पारा, नोएडा-गाजियाबाद की...

यूपी में ठंड की दस्तक ने गिराया तापमान का पारा, नोएडा-गाजियाबाद की हवा बिगड़ी— News Online (www.googlecrack.com)

UP Weather Today: नवंबर की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में मौसम में ठंड ने दस्तक दे दी थी. वहीं अब धीरे-धीरे तापमान में गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल राज्य के ज्यादातर इलाकों में इन दिनों दोपहर के समय जहां धूप के कारण थोड़ी राहत है, वहीं सुबह और शाम के वक्त में तापमान में गिरवाट के साथ मौसम काफी सर्द हो जा रहा है. वहीं मौसम विभाग की बात करें तो आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी. 

मौसम विभाग के अनुसार अभी उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों में मौसम में ठंड के बढ़ने की संभावना जताई गई है. वहीं अभी मौसम विभाग ने इसे लेकर किसी प्रकार की कोई चेतावनी जारी नहीं की है. फिलहाल ठंड बढ़ने के साथ चल रही सर्द हवाओं के कारण एक बार दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में वायु प्रदूषण में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इसके कारण नोएडा और गाजियाबाद का एक्यूआई खराब श्रेणी में आ गया है. 

304 के पार गाजियाबाद का एक्यूआई

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 116 में आज सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स 292 दर्ज किया गया, जो की हवा की खराब श्रेणी की गुणवत्ता को दर्शाता है. वहीं गाजियाबाद के लोनी इलाके में एक्यूआई 304 के पार पहुंच गया है. जो की बेहद खराब हवा की गुणवत्ता की श्रेणी है. इसके साथ ही वसुंधरा इलाके में एक्यूआई लेवल सुबह के समय 263 पर बना हुआ है.

तापमान आएगी गिरावट

यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां सुबह के समय गोमतीनगर में एयर क्वालिटी इंडेक्स 154 दर्ज किया गया. जो की मॉडरेट स्थिति में बना हुआ है. वहीं लालबाग इलाके में हवा की खराब श्रेणी 226 एयर क्वालिटी इंडेक्स दर्ज हुआ. फिलहाल मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में इन दिनों अधिकतम तापमान 26 डिग्री से 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12-15 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. जिसमें आने वाले दिनों में और गिरावट देखी जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: ‘सपा का सफाया करने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य काफी’, उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कसा तंज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments