Friday, December 8, 2023
HomeStates'यूपी में 80 तो देश में 330 प्लस सीट जीतेगी NDA', सुभासपा...

‘यूपी में 80 तो देश में 330 प्लस सीट जीतेगी NDA’, सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर का बड़ा दावा— News Online (www.googlecrack.com)

UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और एनडीए के सदस्य ओम प्रकाश राजभर आज अपने विधानसभा क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. इस दौरान वह इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते नजर आए. मीडिया से बातचीत करते हुए इंडिया बनाम एनडीए में किसको अधिक सीट मिलेगी, इस पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘उत्तर प्रदेश में कौन सीट दिलाएगा ममता दीदी दिलाएंगी या लालू यादव या फिर केसीआर यूपी में कितने वोट दिलवाएंगे. कांग्रेस पार्टी का यूपी में आज क्या जन आधार है, आपको पता होगा हमें तो यहां पर अकेले लड़ना है.’

2024 लोकसभा चुनाव के लिए बनाई जा रही रणनीति पर बोलते हुए ओपी राजभर ने कहा कि आगामी लोकसभा में उनके विपक्ष में कोई बड़ा नेता नहीं है. पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा देश के पास कोई विकल्प भी नहीं है.’ इस दौरान उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में पूरे 80 लोकसभा सीट पर जीत एनडीए की होगी और एनडीए देश में 330 प्लस सीट जीतेंगे.

महिला आरक्षण कानून पर पीएम मोदी की सराहना

महिला आरक्षण को बोलते हुए सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि 33% महिलाओं को जो आरक्षण दिया गया है. यहीं विपक्षी दल के लोग अपनी सरकारों में लागू नहीं कर पाए लेकिन जब नरेंद्र मोदी ने बिल लाया तो वहीं विपक्षी जिनकी सरकार में यह बिल पास नहीं हो पाया आज इस सरकार में उन्होंने बिल को पास करा दिया.

देवरिया हत्याकांड को बताया दुखद

देवरिया में 1 दिन पूर्व हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित 6 लोगों की हत्या के मामले पर उन्होंने प्रतिक्रिया देते कहा कि यह दुखद घटना है, ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए. उनका कहना है कि ‘इस जमीनी विवाद में एक भाई जो की दिमागी रूप से डिस्टर्ब था, जिसकी जमीन लिखवा ली गई थी. इसका 8 साल से मुकदमा चल रहा था और मामला कोर्ट में था उसी को लेकर यह घटना हुई है.’

यह भी पढ़ेंः 
ED Raids: ‘छापे हारती हुई बीजेपी की निशानी’, निजी वेब पोर्टल के ठिकानों पर रेड के बाद अखिलेश यादव का हमला

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments