Saturday, December 2, 2023
HomeStatesराजस्थान में 396 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, जानिए अब कुल कितने प्रत्याशी...

राजस्थान में 396 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, जानिए अब कुल कितने प्रत्याशी लड़ रहे चुनाव— News Online (www.googlecrack.com)

Rajasthan Elections 2023: राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. राजस्थान में इस बार 5 करोड़ 29 लाख 31 हजार 152 मतदाता मतदान कर सकेंगे. 2018 के विधानसभा चुनाव से इस बार 51 लाख 42 हजार 152 मतदाता अधिक है. इसमें थर्ड जेंडर मतदाता 624 हैं, जबकि, 18 से 23 साल के 68 लाख युवा मतदाता ऐसे हैं, जो पिछली विधानसभा चुनाव के बाद मतदान के लिए पात्र हुए हैं. इनमें से 2 लाख 71 हजार 647 मतदाता इसी साल मतदान के लिए पत्र हुए हैं. पिछले 5 साल में 25 लाख 13 हजार 849 पुरुष और 24 लाख 86 हजार 458 महिला मतदाता बढ़ी हैं.

प्रदेश भर में 396 नामंकन खारिज

इसके अलावा मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया, विधानसभा के क्षेत्रवाद में सर्वाधिक जयपुर जिले के झोटवाड़ा क्षेत्र में 66 हजार 625 मतदाता की बढ़ोतरी हुई है. जयपुर के किशनपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 563 प्रति एक मतदाता कम हुए. विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की छटनी का काम मंगलवार को पूरा हो गया. इसमें प्रदेश भर में 396 नामांकन खारिज कर दिए गए. अब नामांकन पत्रों की संख्या 3037 रह गई है. नाम वापसी 8-9 नवंबर को होनी है, लेकिन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों का नामांकन वापसी का प्रार्थना पत्र मंगलवार को मंजूर किया गया. नामांकन वापस लेने वाले में बीकानेर पश्चिम से मोहम्मद शकील बड़ी से रामनिवास व अजय सिंह परमार का नाम शामिल है.

जोधपुर में 129 नामंकन में सात खारिज

बता दें कि, 6 नवंबर सोमवार तक 2,605 प्रत्याशियों ने 3,436 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इनमें 299 महिलाओं ने नामांकन भरा और 408 ने अपने शपथ पत्र में आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. वहीं जोधपुर जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलेक्टर) जोधपुर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, लोहावट विधानसभा से नव भारत जागरण पार्टी के छोटमल, शेरगढ़ विधानसभा से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और निर्दलीय भवानी सिंह के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की शिमला देवी, ओसिंया से निर्दलीय सुरजाराम, लूणी विधानसभा से इंडियन पीपल्स ग्रीन पार्टी के छैलाराम, बिलाड़ा से भारतीय जनता पार्टी की गीता देवी, बिलाड़ा विधानसभा से निर्दलीय माया देवी के नामांकन खारिज किए गए. उन्होंने बताया कि, 10 विधानसभा क्षेत्रों में संवीक्षा का काम मंगलवार को पूरा हो गया है. इसमें कुल 129 अभ्यर्थियों के नामंकन पत्रों की संवीक्षा की गई और सात अभ्यर्थियो के नामांकन खारिज किए गए.

यह भी पढ़ें: Ashok Gehlot Nomination: क्या अशोक गहलोत नहीं लड़ पाएंगे चुनाव? नामांकन फॉर्म में दो-दो आपराधिक मामले छिपाने की शिकायत दर्ज

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments