Saturday, December 2, 2023
HomeStatesसंजय बिरला के बीजेपी ज्वाइन को कांग्रेस ने बताया भर्ती घोटाला, बोली-...

संजय बिरला के बीजेपी ज्वाइन को कांग्रेस ने बताया भर्ती घोटाला, बोली- ‘पब्लिसिटी स्टंट’…’— News Online (www.googlecrack.com)

MP Assembly Election 2023: कांग्रेस (Congress)  के विधायक संजय बिरला (Sanjay Birla) ने विधिवत रूप से बीजेपी (BJP) की सदस्यता हासिल कर ली है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सहित बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने संजय बिरला को बीजेपी ज्वाइन कराई. अब कांग्रेस इस बीजेपी भर्ती घोटाला करार दे रही है. कांग्रेस के विधायक संजय बिरला ने एक वर्ष पहले ही कांग्रेस से किनारा कर लिया था.

हालांकि उन्होंने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन नहीं की थी. अब चुनाव के ठीक पहले संजय बिरला ने बीजेपी ज्वाइन कर ली है. बीजेपी के बड़े नेताओं ने सदस्यता दिलाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी नीतियों की वजह से संजय बिरला बीजेपी में शामिल हो गए हैं. 

दूसरी तरफ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ने इसे बीजेपी भर्ती घोटाला करार दिया. उन्होंने कहा कि पहले व्यापम घोटाला हुआ, उसके बाद पटवारी, शिक्षक, कृषि विस्तार अधिकारी सहित कई प्रतियोगी परीक्षाओं में घोटाले सामने आए. अब बीजेपी भर्ती घोटाला भी सामने आ गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक संजय बिरला तीसरी बार बीजेपी में ज्वाइन कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि 24 अक्टूबर 2022, 10 अगस्त 2023 के बाद 8 अक्टूबर 2023 को संजय बिरला ने तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता हासिल की है. मिश्रा ने कहा कि पब्लिक सिटी स्टंट के लिए विधायक संजय को तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई है.

पूरी कांग्रेस खत्म कर दी दिग्विजय और कमलनाथ ने- बीजेपी
वहीं शिवराज सरकार के कृषि कल्याण मंत्री कमल पटेल ने कहा “कांग्रेस ने पार्टी को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने पूरी तरह खत्म कर दिया है. कांग्रेस के तमाम नेता पार्टी से किनारा करते हुए बीजेपी ज्वाइन कर रहे हैं. कमलनाथ की हठधर्मिता की वजह से मध्य प्रदेश से उनकी सरकार चली गई. अभी फिर कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के मनमानी से कई कांग्रेसी नेता और जनप्रतिनिधि रूष्ट हैं. वो लगातार दल बदलने की बात भी बोल रहे हैं. यह कांग्रेस के लिए काफी चिंताजनक बात है.”

Madhya Pradesh Election 2023 Dates: मध्य प्रदेश चुनाव की तारीखों का हुआ एलान, आपकी सीट पर इस दिन होगी वोटिंग, जानें सब कुछ

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments