Tuesday, December 12, 2023
HomeStatesसंजय सिंह के परिवार से मिलने के बाद सीएम मान ने बीजेपी...

संजय सिंह के परिवार से मिलने के बाद सीएम मान ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- ‘इंतहा करने…’— News Online (www.googlecrack.com)

Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) आज आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) के परिवार से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे. संजय सिंह को 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था. संजय सिंह के परिवार से मिलने के बाद सीएम मान ने मीडिया को बयान दिया है. सीएम मान ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा के जबर और जुल्म का दीया आने वाले दिनों बुझने वाला है. सीएम भगवंत मान से बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, उनका कोई दोस्त नहीं है, इनके राज का जल्द ही अंत होने वाला है.

बीजेपी पर बरसे सीएम मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि, असली नारा एक ही है और वह भाजपा वाले बोलते नहीं हैं. वह नारा है एक देश एक दोस्त, जो दोस्त हैं उनके घर पर ED जानी चाहिए. एक दोस्त के लिए उन्होंने 140 करोड़ लोगों को सूली पर टांग कर रखा है. यह एक दीया है और दीया जब ज़्यादा फड़फड़ाता है तो उसके बुझने का समय होता है. भाजपा के जबर और जुल्म का दीया आने वाले दिनों बुझने वाला है. पंजाबी में कहते हैं इंतिहा करने वाले को पता नहीं चलता कि उसका अंत कब हो जाता है.

केजरीवाल पत्नी के संग पहुंचे खे संजय सिंह के घर   

बता दें, भगवंत मान से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ संजय सिंह के परिवार से मिलने गए थे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के खिलाफ वो कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि ईडी ने सुबह से शाम तक संजय सिंह का सारा घर छान मारा, सारे गद्दे और तकिए छान मारे लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद भी ईडी उन्हें गिरफ्तार कर ले गई. जब से इंडिया गठबंधन बना था, प्रधानमंत्री बुरी से बौखला गए थे, उन्हें लगता है कि अगर ये गठबंधन सफल हो जाएगा तो मोदी की हार होगी. उसी बौखलाहट का नतीजा है कि संजय सिंह को गिरफ्तार किया गया है.

4 अक्टूबर को हुई थी गिरफ्तारी

आपको बता दें कि संजय सिंह को 4 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने रद्द हो चुकी दिल्ली की शराब नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में गिरफ्तार किया था. उसके बाद ED ने बुधवार को संजय सिंह को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था. एवेन्यू कोर्ट ने 5 अक्टूबर को संजय सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी थी. फिलहाल संजय सिंह ईडी की हिरासत में है और उनसे पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें: Punjab News: एसवाईएल ने बढ़ाई पंजाब सरकार की टेंशन, प्रताप सिंह बाजवा बोले- ‘नहीं होने देंगे निर्माण’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments