Wednesday, September 20, 2023
HomeStatesसऊदी अरब की जेल में बंद छाजू राम की हुई घर वापसी,...

सऊदी अरब की जेल में बंद छाजू राम की हुई घर वापसी, दोस्ती में धोखा खाने के बाद मिली थी सजा— News Online (www.googlecrack.com)

Jhunjhunu News: केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) के प्रयासों से सऊदी अरब की जेल में बंद झुंझुनू (Jhunjhunu) के उदयपुरवाटी निवासी छाजू राम जांगिड़ की स्वदेश वापसी हो गई है. छाजू राम और उनके परिवार ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है. छाजू राम जांगिड़ साल 2017 में पैसे कमाने के लिए सऊदी अरब गए थे. छाजू राम ने बताया कि 18 अक्टूबर 2017 को अल सोहीन ट्रांसपोर्ट कंपनी में उन्हें ड्राइवर की नौकरी मिली.

उन्होंने बताया कि वहां बड़ाऊ रसूलपुर निवासी दौलत सिंह ने उनसे दोस्ती कर ली. हालांकि, दोनों की कंपनी अलग-अलग थी. एक दिन दौलत ने सप्लाई के दौरान साथ-साथ चलने की बात कही. रास्ते में उसने उनका ट्रक पार्क करवा दिया और चाय पानी के बहाने एक कमरे में ले गया. छाजू राम ने बताया कि मैंने बाहर आकर देखा तो तीन पाकिस्तानियों समेत आधा दर्जन लोग मेरे ट्रक से दूसरे ट्रक में सामान शिफ्ट कर रहे थे. मैंने उन्हें रोका, तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की. यही नहीं वो मुझे बंधक बनाकर जंगल ले गए. वहां उन्होंमे मुझे तीन अन्य के हवाले कर दिया.

छाजू राम ने क्या बताया
छाजू राम ने बताया कि कुछ दिन बाद वो मारपीट कर मुझसे पैसों की डिमांड करने लगे. परिवारवालों ने कर्जा लेकर भारत से 8-10 बार में साढ़े सात लाख रुपये भेज दिए. इसके बावजूद उन्होंने मुझे छोड़ा नहीं. मैं उनके चंगुल में छह महीने तक फंसा रहा. दूसरी तरफ बंधक बनाने वालों ने मेरी कंपनी का ट्रक बेच दिया और उसमें रखा सामान ले लिया. ऐसे में वहां मुझे ढाई साल की सजा सुनाई गई. वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने भी मुझ पर ढाई लाख का क्लेम कर दिया. 

स्वदेश वापसी बन गया था सपना
छाजू राम ने बताया कि मुझे स्वदेश वापसी एक सपने जैसा लग रहा था. मैंने घर वापसी की उम्मीद छोड़ दी थी. वहीं छाजू राम के बेटे ने बताया कि लक्ष्मण दास महाराज के मार्गदर्शन में हम पौंख निवासी विश्वेन्द्र सिंह और लोकेंद्र सिंह शेखावत से मिले. उन्होंने हमारी बात केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से करवाई. उन्होंने विदेश मंत्री एस.जयशंकर से बात की. इसके बाद विदेश मंत्रालय ने सऊदी अरब में मेरे  लिए वकील की व्यवस्था करवाई और पापा की स्वदेश वापसी हो पाई. 

वतन वापसी पर छाजू राम जांगिड़, उनकी पत्नी माया देवी, बेटा आशीष, शिवम, प्रिन्स, बेटी पूजा और आरती ने केंद्रीय मंत्री शेखावत का आभार जताया है. छाजू राम के घर पहुंचते ही सालों से परेशान परिजन और रिश्तेदार खुशी से झूम उठे हैं. छाजू राम ने कहा कि इतने वर्षों बाद अब चैन की नींद सो पाऊंगा.

Droupadi Murmu Rajasthan Visit: खाटू श्याम पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, मांगी देश की खुशहाली की दुआ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments