Saturday, December 9, 2023
HomeStatesसड़क पर बंदर फेंक गया जहर का पैकेट, बच्चों ने चूरन समझकर...

सड़क पर बंदर फेंक गया जहर का पैकेट, बच्चों ने चूरन समझकर चाटा, एक की मौत— News Online (www.googlecrack.com)

UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Budaun) जिले में एक बच्चे की खेल-खेल में जान चली गई. जबकि दो अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के बगरैन गांव से ये चौंकाने वाला मामला सामने आया है. हर दिन की तरह शनिवार को बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. खेल के दौरान बच्चों की नजर घर के बाहर पड़ी एक बंद पुड़िया पड़ गई. बच्चों ने उस पुड़िया को चूरन समझ चाट लिया. जिसके बाद तीनों बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. घबराए परिजन बच्चों को अस्पताल लेकर गए. जहां एक बच्चे की मौत हो गई. जबकि दो अन्य बच्चों का इलाज चल रहा है. 

एक बच्चे की मौत, दो की हालत नाजुक 
बगरैन कस्बा में अपने घरों के बाहर खेल रहे तीन बच्चे ईशान (5), आतिब (3) पुत्र गुड्डू और मन्नत (4) पुत्री तहजीब में से किसी की नजर बाहर पड़ी जहरीले पदार्थ की पुड़िया पर चली गई थी. बच्चों ने पुड़िया में पड़े पदार्थ को चूरन समझकर चाट लिया. जिसके बाद तीनों बच्चों की हालत बिगड़ गई. परिजन आनन-फानन में तीनों बच्चों को निजी चिकित्सक के यहां लेकर गए, जहां डॉक्टर ने आतिब को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो बच्चों का उपचार जारी है. दोनों बच्चों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

बंदर लेकर आया था पुड़िया
वजीरगंज पुलिस अधिकारी धर्मेन्द्र सिंह मुताबिक घर के बाहर बंदर कोई जहरीले पदार्थ की पुड़िया कहीं से लाकर डाल गया. तीनों बच्चे खेल रहे थे. पुड़िया उन्हें मिली तो चूरन समझकर तीनों बच्चों ने चाट ली. परिजनों को पता चला तो एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां डॉक्टर ने आतिब को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है. इस वजह से शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका. 

ये भी पढ़ें: World Cup Final 2023: टीम इंडिया की हार का गुस्सा उतरा टीवी पर, अलीगढ़ और लखीमपुर में फैंस ने सड़कों पर फेंका

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments