Tuesday, September 19, 2023
HomeStatesहिमाचल में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, सीएम...

हिमाचल में फंसे उत्तराखंड के लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी, सीएम धामी ने की ये अपील— News Online (www.googlecrack.com)

Himachal Pradesh Flood: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़ और जगह जगह हुए भूस्खलन के बाद सरकार ने राज्य में हुई तबाही का जायजा लेना शुरू कर दिया है. भूस्खलन और बाढ़ के कारण लगभग 1,300 सड़कें अवरुद्ध हो गईं जबकि 40 बड़े पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वहीं राज्य में बड़ी संख्या में पर्यटक भी फंसे हुए हैं. उत्तराखंड के पर्यटकों और लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर (Helpline Number) जारी किया गया है. इसकी जानकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने दी. 

सीएम धामी ने कहा, “प्रदेश के विभिन्न स्थानों एवं हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखण्ड के नागरिकों की सहायता हेतु हमारी सरकार ने आपदा राहत नम्बर जारी किए हैं. किसी भी मदद हेतु निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. 9411112985, 01352717380, 01352712685 इसके अतिरिक्त व्हाट्सएप नंबर- 9411112780 पर भी मैसेज कर सकते हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के दृष्टिगत मेरा समस्त प्रदेशवासियों और तीर्थ यात्रियों से अनुरोध है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें. राज्य आपदा कंट्रोल रूम में 24 घटें सभी जनपदों से सड़क मार्ग और बारिश की स्थिति के बारे में स्वयं जानकारी ले रहा हूं. समस्त जनपदों में ज़िला प्रशासन और SDRF को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं.”

UP Politics: अखिलेश यादव बोले- ‘धंस चुका पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, मुख्यमंत्री ले रहे थे श्रेय’, अब रखी अपनी ये बड़ी मांग

सीएम धामी ने दिया आश्वासन
इससे पहले सीएम धामी ने हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के कारण हुई क्षति के संबंध में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी ली. इस दौरान उन्हें उत्तराखंड सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया. उन्होंने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर राज्य के संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति और आपदा प्रबंधन की गई तैयारियों का जायजा लिया. 

गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों अभी बाढ़ प्रभावित हैं. इसमें 95 लोगों की मौत हो चुकी है, इसके अलावा 29 लोगों की मौत भूस्खलन में हो चुकी है. वहीं दो व्यक्ति लापता और 99 व्यक्ति घायल हैं. जबकि 76 मकान पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं, 319 मकानों का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है और 471 जानवरों की मौत हो चुकी है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments