Wednesday, September 20, 2023
HomeStatesहिमाचल में मची तबाही की वजह से HRTC के 1,200 रूट सस्पेंड,...

हिमाचल में मची तबाही की वजह से HRTC के 1,200 रूट सस्पेंड, अलग-अलग स्थानों पर फंसी 300 बसें— News Online (www.googlecrack.com)

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ के कारण मार्ग प्रभावित होने से राज्य में विभिन्न स्थानों पर लगभग 300 बसें फंसी हुई हैं. वहीं हिमाचल प्रदेश सड़क एवं परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि, हमारे पास कुल लगभग 3,700 मार्ग हैं. अगर हम आज की बात करें तो लगभग 1,200 मार्गों का संचालन निलंबित है. उनमें से अधिकांश कुल्लू जिले में हैं. बाकी मंडी, ऊपरी शिमला और आदिवासी क्षेत्रों में हैं. अच्छी बात यह है पिछले 24 घंटों में लगभग 250 मार्ग साफ कर दिए गए हैं. इसलिए आज तक हम लगभग 200-250 मार्गों के चालू होने की उम्मीद कर रहे हैं. कल तक लगभग 615 बसें भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में फंसी हुई थीं.

हालांकि, आज 316 बसें फंसी हुई हैं. जबकि, पिछले 24 घंटों में प्रदेश की स्थिति में सुधार हुआ है. बता दें कि, भारी बारिश की वजह से रामपुर-रिकांगपिओ मार्ग बंद है. इस रूट पर लैंडस्लाइड की वजह से एचआरटीसी ने बस सेवा बंद की है. शिमला और धर्मशाला शहर में बसों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन कुछ स्थानों पर लैंडस्लाइड के चलते बस सेवा प्रभावित हुई है. नाहन जाने वाले मुख्य रास्ते खुले हैं, लेकिन हरिपुरधार और शिलाई में लैंडस्लाइड की वजह से रास्ते बंद पड़े हैं. इसके अलावा चंबा में सभी बस सेवा प्रभावित हुई हैं. कुल्लू में भारी बारिश की वजह से सभी सड़कें मुख्य बंद पड़ी हुई हैं.

एचआरटीसी को भारी नुकसान

भारी बारिश की वजह से सुंदरनगर में तेज जल बहाव के बीच सहारनपुर-अंबाला रोड पर एचआरटीसी की बस फंस गई थी. इसमें सभी यात्री सुरक्षित हैं. इससे पहले रविवार को पांवटा साहिब-देहरादून रोड पर नाहन यूनिट की बस तेज पानी के बहाव में फंस गई. इसके सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. भारी बारिश की वजह से हिमाचल पथ परिवहन निगम के तारा देवी डिपो में रिटेनिंग वॉल गिरी है. इसके अलावा धर्मशाला के चार्जिंग स्टेशन को भी नुकसान हुआ है. लैंडस्लाइड की वजह से ठियोग में बना एचआरटीसी का डीजल पंप को नुकसान हुआ. हिमाचल पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि सोशल मीडिया पर धर्मपुर की एक वीडियो वायरल हो रही है. धर्मपुर बस स्टैंड पूरी तरह सुरक्षित है. वायरल हो रहा है वीडियो साल 2015 का है.

ये भी पढ़ें:- 20 हजार पर्यटक हिमाचल में फंसे! सीएम सुक्खू की बढ़ी टेंशन, अब मंत्री समेत इन्हें सौंपी गई बड़ी जिम्मेदारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments