<p>अलीगढ़ जिले में बच्चे को किडनैप कर फिरौती मांगने वाले वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मडराक थाना इलाके से सोमवार को स्कूल गए 5 साल के बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. जिसकी डेढ़ लाख की फिरौती मांगी गई थी. स्थानीय पुलिस ने एसओजी की मदद से 5 किडनैपर्स को तीन घंटे के अंदर गिरफ्तार कर मासूम बच्चे को सकुशल बरामद किया है. किडनैपर्स के कब्जे से 5 तमंचे 10 कारतूस व तीन बाइक बरामद की गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.</p>
<p><strong>पुलिस ने दिखाई तेजी</strong></p>
<p>अपरहण किये बच्चे के चाचा विनोद ने बताया कि 12 सितंबर को करीब 11:00 बजे मेरे भतीजे का अपहरण हुआ था. जब उसको ढूंढना शुरू किया तो कहीं नहीं मिला. दो-तीन घंटे बाद फिरौती की कॉल आई थी, उन्होंने पैसे की मांग की थी. इसकी सूचना हम लोगों ने थाना मडराक पर की थी. इस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया और अपनी पुलिस टीम लगाकर 3 घंटे के अंदर मेरे भतीजे को वापस कर दिया. जितने भी आरोपी थे,सब पकड़ लिए गए हैं. मेरा भतीजा अब मेरे पास है हम सब लोग बहुत खुश हैं.</p>
<p><a title="UP Breaking: Rampur में बिजली विभाग की टीम पर हमला, बिजलीकर्मियों का लोगों ने की जमकर पिटाई" href="https://www.abplive.com/videos/states/up-breaking-electricity-department-team-attacked-in-rampur-people-thrashed-electricians-fiercely-2214556" target="">UP Breaking: Rampur में बिजली विभाग की टीम पर हमला, बिजलीकर्मियों का लोगों ने की जमकर पिटाई</a></p>
<p><br />पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया आज रात 12 सितंबर को रात्रि 9:00 बजे के आसपास गांव बढोली फत्ते खां से सूचना प्राप्त हुई थी,कि एक 5 वर्षीय बालक सुबह 11:00 बजे से लापता है. उसके परिवारजनों से फोन कॉल पर डेढ़ लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. सूचना मिलते ही तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना मडराक पर अभियोग पंजीकृत किया गया. </p>
<p>किडनैपर्स को पकड़ने के लिए पांच टीमों का गठन किया गया, सभी टीम बेहद सूझबूझ तरीके से 3 घंटे के अंदर ही बच्चे को वापस लाने में सफल रही. घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. </p>
<p>गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम अखिलेश, आकाश, चमन, गुड्डू और सचिन है. यह सभी थाना मडराक क्षेत्र के रहने वाले हैं. गिरफ्तार हुए अभियुक्तों के पास से घटना में इस्तेमाल किए गए 5 अवैध शस्त्र 10 कारतूस, तीन मोटरसाइकिल और 5 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस की मेहनत और लगन के लिए एसएसपी द्वारा पूरी टीम को 10 हजार रूपए का नगद पुरस्कार दिया जाएगा.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p>
<p><strong><a title="Shamli Breaking : गन्ना भुगतान को लेकर किसानों की महापंचायत" href="https://www.abplive.com/videos/states/shamli-breaking-farmers-mahapanchayat-regarding-sugarcane-payment-2214474" target="">Shamli Breaking : गन्ना भुगतान को लेकर किसानों की महापंचायत</a></strong></p>