Wednesday, June 7, 2023
HomeStatesAnkita Bhandari Murder Case: जानें- कब होगा अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार?...

Ankita Bhandari Murder Case: जानें- कब होगा अंकिता भंडारी का अंतिम संस्कार? पिता ने दी जानकारी— News Online (www.googlecrack.com)

Uttarakhand News: ऋषिकेश (Rishikesh) में एक रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी (Ankita Bhandari) की हत्या मामले में पिता का बयान सामने आया है. पिता का कहना है कि जब तक उनकी बेटी का पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने नहीं आता, वह उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पिता का कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने उनसे फोन पर बात की है. 

पिता की सीएम धामी से हुई यह बात

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अंकिता के पिता ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी ने मुझसे कहा है कि हमने एसआईटी गठित कर दी है और केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. जब मेरी बेटी की फाइनल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलेगी तभी मैं उसका अंतिम संस्कार करूंगा.’ हालांकि, पहली रिपोर्ट में सामने आया था कि युवती की मौत डूबने से हुई. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश की ओर से जारी की गई मसौदा रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि मृतका अंकिता भंडारी के शव पर मौत से पहले के घाव के निशान पाए गए हैं. इससे संकेत मिलता है कि उसे किसी कुंद धार वाली वस्तु से मारा गया था.

प्रारंभिक रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं परिवार

अंकिता का शव शनिवार को ऋषिकेश के पास चीला नहर से बरामद किया गया था. इससे छह दिन पहले वह लापता हुई थी. एम्स के चार डॉक्टरों के एक दल ने शनिवार को अंकिता के शव का पोस्टमॉर्टम किया था. मसौदा रिपोर्ट में कहा गया है कि अंतिम रिपोर्ट में घाव की प्रकृति और अन्य जानकारी दी जाएगी. अंकिता के पिता और भाई ने रविवार को कहा कि जब तक पोस्टमॉर्टम की अंतिम रिपोर्ट नहीं आएगी, तब तक वे उसका अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. पिता ने कहा, ‘मैं पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट से संतुष्ट नहीं हूं. जब तक अंतिम विस्तृत रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब तक उसका अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा.’ 

अंकिता हत्याकांड: धामी सरकार के एक्शन से नाखुश प्रियंका गांधी, पूछा- पोस्टमार्टम रिपोर्ट क्यों नहीं दे रहे?

रिजॉर्ट ढहाने पर भी उठ रहे सवाल

उधर, मुख्य आरोपी पुलकित आर्य़ के रिजॉर्ट को ढहाए जाने के बाद से सरकार पर आरोप लग रहे हैं कि साक्ष्य मिटाने के लिए आनन-फानन में ऐसा किया गया है. भाई अजय ने कहा कि अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वहां की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा है, जबकि राज्य के डीजीपी ने इससे इनकार किया है.  

ये भी पढ़ें –

Barabanki News: बारिश के बाद किसानों की फसल डूबी, कृषि अधिकारी ने कहा- फसल बीमा कराने वाले किसान को मिलेगा मुआवजा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments