Monday, May 29, 2023
HomeStatesBJP सांसद प्रज्ञा सिंह का विवादित बयान- 'मेरे गोद लिए गांव में...

BJP सांसद प्रज्ञा सिंह का विवादित बयान- ‘मेरे गोद लिए गांव में लोग बेच देते हैं बेटियां’— News Online (www.googlecrack.com)

Pragya Singh Thakur News: बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा है कि जिन दो गांवों को उन्होंने गोद लिया है, वहां के लोगों को पुलिस को रिश्वत देने के लिए अपनी बेटियों को बेचने के लिए मजबूर किया गया. उनके भाषण का एक वीडियो मंगलवार को वायरल हो गया और कांग्रेस ने बीजेपी के नेतृत्व वाली शिवराज सिंह चौहान सरकार पर सवाल उठाया.

प्रज्ञा ठाकुर ने सोमवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा था कि जिन गांवों को उन्होंने गोद लिया है, वहां के लोगों के पास आजीविका कमाने के लिए कोई साधन नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में प्रज्ञा को यह कहते हुए सुना गया, “वे (ग्रामीण) देसी शराब बनाते हैं और अपनी आजीविका कमाने के लिए इसे बेचते हैं. पुलिस उन्हें गिरफ्तार करती है और ये गरीब लोग पुलिस को रिश्वत देने के लिए अपनी बेटियों को बेच देते हैं.”

कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ’ योजना पर सवाल उठाते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. विपक्षी पार्टी ने कहा कि बीजेपी  सरकार को उसके ही सांसद ने बेनकाब कर दिया.

कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा, “उन्होंने (प्रज्ञा ठाकुर) ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. लेकिन, सवाल यह है कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद में क्यों नहीं उठाया? उन्होंने बीजेपी  सरकार का पदार्फाश कर दिया है और साबित कर दिया है कि बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ योजना बीजेपी के लिए सिर्फ एक नारा है.”

भोपाल से बीजेपी  सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह को हराया था. हालांकि पिछले कुछ महीनों से सांसद प्रज्ञा को पार्टी दरकिनार किए हुई है.

इसे भी पढ़ें:

MP News: रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में गए युवक का मिला शव, गले पर मिले चोट के निशान

MP News: राजगढ़ जेल के जेलर पर मुस्लिम कैदी की जबरदस्ती दाढ़ी काटने का आरोप, गुस्साए मुस्लिम समाज के लोगों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments