Sunday, December 10, 2023
HomeStates'CM के बंगले पर नशेड़ियों की मेहमाननवाजी', एल्विश मामले में कांग्रेस के...

‘CM के बंगले पर नशेड़ियों की मेहमाननवाजी’, एल्विश मामले में कांग्रेस के निशाने पर आए शिंदे— News Online (www.googlecrack.com)

Vijay Wadettiwar Atul Londhe target Eknath Shinde: बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नोएडा में रेव पार्टी पर छापेमारी के दौरान एल्विश यादव समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले पर कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सीएम एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा है और कई गंभीर आरोप लगाये हैं. इस मामले पर कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे ने भी सीएम शिंदे से बड़ा पूछा है. लोंढे ने पूछा, तो क्या महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री निवास अपराधियों के लिए पर्यटन स्थल बन गया है?

क्या बोले कांग्रेस नेता?
विजय वडेट्टीवार ने कहा, ‘एल्विस यादव जैसे जहरीले नशेड़ी मुख्यमंत्री के बंगले में रह रहे हैं और मुख्यमंत्री ने उनका शॉल और नारियल से स्वागत किया. उन्हें वर्षा बंगले में आमंत्रित किया गया जो कि आधिकारिक निवास है और उनका आतिथ्य सत्कार किया गया. उन पर सांप के जहर से दवाएं बनाने, सेवन करने और बेचने के गंभीर अपराध का आरोप लगाया गया है. क्या मुख्यमंत्री एल्विस यादव जैसे शराबी युवाओं के लिए महिलाओं के बारे में अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले और जहरीली दवाएं बेचने वाले आरोपियों का मनोरंजन कर उन्हें प्रदेश के युवाओं के लिए रोल मॉडल बनाने में मदद कर रहे हैं? ललित पाटिल सरकारी आतिथ्य चाहते हैं, फिर उनका अपहरण कर लिया जाता है और यहां महायुति सरकार है.’

अतुल लोंढे ने पूछा ये सवाल
कांग्रेस प्रवक्ता ने पूछा, क्या महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री निवास अपराधियों के लिए पर्यटन स्थल बन गया है? एल्विस यादव जैसे यूट्यूबर्स, जो एकनाथ शिंदे साहब के समय में जहरीले सांप के जहर वाली रेव पार्टियां आयोजित करते थे, उन्हें विशेष निमंत्रण द्वारा गणपति आरती में आमंत्रित किया गया था. अब नोएडा पुलिस ने एल्विस यादव और उसके साथियों के खिलाफ जहरीली रेव पार्टी आयोजित करने और उनके पास से जिंदा जहरीले सांप मिलने का मामला दर्ज किया है. इससे पहले जब देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री थे तब पुणे के वर्षा बंगले में कुख्यात गैंगस्टर बाबा बोडके की तस्वीरें लगी थीं.

ये भी पढ़ें: Maharashtra: संजय राउत का PM मोदी और शाह पर निशाना, कहा- ‘मराठा आरक्षण का मुद्दा सुलझा सकता है केंद्र, लेकिन….’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments